राजनांदगांव
राजनांदगांव, 14 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिवनाथ नदी के किनारे मोहारा में मोहारा मेला का आयोजन किया जाता है। नागरिकों की मांग पर उक्त मेला का आयोजन तीन दिनों तक होता है। तीनों दिन शाम में मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है। इस वर्ष भी तीनों दिन सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर मोहारा स्थित शिवनाथ नदी के पास तीन दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है, जहां पूर्णिमा के दिन प्रात: काल लोग शिवनाथ नदी में स्नान कर शिव मंदिर में पूजा अर्चनाकर दीपदान करते है। वहीं दोपहर से मेला का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 4 नवंबर से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में नागरिकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें 14 नवंबर को संध्या 6 बजे से नरेश वर्मा का मया के डोरी लोक मंच की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं कल 15 नवंबर को महादेव हिरवानी का धरोहर लोक मंच की प्रस्तुति होगी तथा अंतिम दिन 16 नवंबर को विष्णु कश्यप का स्वर धारा की प्रस्तुति होगी। जिसमें कलाकारों द्वारा सुमधुर गीत एवं नृत्य के माध्यम से अपनी कला की प्रस्तुती दी जाएगी। महापौर देशमुख ने तीनों दिन आयोजित कार्यक्रम में मोहारा मेला में उपस्थित होकर मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने नागरिकों से अपील की है।