सारंगढ़-बिलाईगढ़

गोपालपुर पंचायत होने से गांव के लोग गदगद
08-Nov-2024 2:36 PM
गोपालपुर पंचायत होने से गांव के लोग गदगद

सारंगढ़-सरसीवां, 8 नवंबर। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अधीनस्थ ग्रापं खम्हरिया के आश्रित ग्राम गोपालपुर को पृथक कर ग्राम पंचायत मुख्यालय का दर्जा दिया गया है। ज्ञात हो कि ग्रापं खम्हरिया के ग्रामीण ने सन् 2020 में आश्रित गाँव गोपालपुर को अलग करने का मुहीम छेड़ा था, लेकिन उस समय यह काम सफल नहीं हुआ। जहां ग्रामीणों मे मायूसी छा गयी, लेकिन उन्होंने हार नहीं माना और सन् 2023 को विधानसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार किया था। जिसको समझाईश देने पहुंचे नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला पंचायत सीईओ हरि शंकर चौहान ने ग्रामीणों को समझाया और उन्होंने ग्राम पंचायत खम्हरिया के आश्रित ग्राम गोपालपुर को पंचायत चुनाव आने पर अलग करने का लिखित आश्वासन दिया था। 

तब खम्हरिया के ग्रामीणों ने चुनाव आने के समय आने पर कार्य प्रारंभ किया गया, जहां पंचायत चुनाव आने के पहले ही समय पर पुन:जिला सीईओ को उस बात को याद करवाया गया तब विधिवत सभी दस्तावेज तैयार कर फाईल को आगे बढ़ाया और गोपालपुर के ग्रामीणों का मेहनत खाली नहीं गया उनकी मेहनत रंग लायी। और ग्राम पंचायत खम्हरिया एक ही गाँव का ग्राम पंचायत बन गया व ग्राम गोपालपुर के ग्रामीणों ने पंचायत मुख्यालय बनाने के लिए सहमति दिया। 

मेहनत कर के ग्राम पंचायत बनाकर सांस लिया। वर्तमान समय में ग्राम गोपालपुर भी ग्राम पंचायत बन गया है। जिससे ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है। और शासन-प्रशासन का आभार प्रकट किए व धन्यवाद ज्ञापित किये।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news