बिलासपुर

दीपावली: बच्चों को मिठाई, पटाखा फल वितरण
05-Nov-2024 2:45 PM
दीपावली: बच्चों को मिठाई, पटाखा फल वितरण

करगीरोड (कोटा), 5 नवम्बर। कोटा नगर के साईं बाबा सेवा आश्रम पड़ावपारा के तत्वावधान में प्रति वर्ष दीपावली त्यौहार कोटा जनपद पंचायत ग्राम पंचायत कुंवारीमुड़ा के लालपुर में लगभग सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चों व में महिला पुरूषों को भी को भी मिठाई, पटाखा, फल, नमकीन, वितरण कर दीपावली पर्व बड़े ही धूमधाम से साथ मिलकर त्यौहार मनाया जाता है। लालपुर में विगत कई वर्षों से दीपावली त्यौहार में फल, मिठाई, पटाखा व सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े और स्कूली बच्चों के कापी पुस्तकें भी वितरण साईं बाबा सेवा पड़ावपारा कोटा द्वारा जरूरत मदों को उनकी दैनिक उपयोग में लाये जानी वाली समाग्रियों छोटे-छोटे बच्चों ने पटाखा, फल, मिठाई,पाकर खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर साईं बाबा सेवा आश्रम से संचालक कैलाश चंद्र गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, विकास पाण्डेय, अंकुर सिमरे, रामनारायण यादव नंदू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news