‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 4 नवंबर। दल्लीराजहरा नगर से दोस्त के घर डौंडी मातर देखने व पिकनिक मनाने आये एक युवक के साथ तीन लोगों के द्वारा मारपीट करने और पत्थर से हमला करने से मौके पर उसकी मौत हो गई। पुलिस तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक का नाम मेहुल साहू पिता देवलाल साहू (21 वर्ष) बताया जा रहा है। रविवार को मेहुल अपने मित्र यश कुमार के घर त्यौहार पर मिलने और घूमने के लिए डौंडी पहुंचा था और खाना खाने के बाद मातर देखने के लिए मेहुल और उसके दोस्त बाहर निकले थे।
इसी बीच मेहुल का डौंडी के तीन युवकों से क्यों घूर रहा है कहकर छोटी सी बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया और इसी दौरान आरोपियों द्वारा फेंके गए पत्थरों में से एक पत्थर मेहुल साहू के सिर के नाजुक हिस्से में लग गया। जिसके बाद मेहुल घटना स्थल पर ही बेहोश होकर गिर गया। उसे डौंडी के सरकारी अस्पताल पहुँचाया गया तो वहां मौजूद डॉक्टरों ने मेहुल को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मनीष शेंडे अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली और पुलिस द्वारा तुरंत तीनों संदेही युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जैसे ही इस घटना की सूचना पूरे नगर में फैली तो सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ सरकारी अस्पताल पहुंचने लगी। त्यौहार के दरमियान डौंडी नगर में इस प्रकार से एक युवक की सरेआम हत्या किए जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छोटी सी बात को लेकर विवाद के चलते ये घटना घटित हुई है। तीनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, आगे की कार्रवाई की जा रही है।