‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 अक्टूबर। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम ने ‘स्वच्छता पेट्रोल’ की शुरुआत की है। यह पेट्रोलिंग टीम शहर भर में घूमकर लोगों को स्वच्छता के प्रति समझाएगी और गंदगी करने वालों पर जुर्माना भी लगाएगी। अब इसमें बाइक पेट्रोलिंग भी जोड़ी गई है, जिससे सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने वालों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी।
आज विकास भवन से नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार की मौजूदगी में दो ई-बाइकों को पेट्रोलिंग के लिए रवाना किया गया। ये बाइक पेट्रोलिंग शहर में घूमकर गंदगी फैलाने वालों को रोकेंगी और समझाएंगी। पेट्रोलिंग टीम में चार सदस्य शामिल रहेंगे।
स्वच्छता पेट्रोलिंग टीम दिन और रात दोनों समय गश्त करेगी। इसके लिए 10 लोगों की टीम बनाई गई है, जिसमें पांच लोग दिन और पांच लोग रात में काम करेंगे। स्वच्छता पेट्रोलिंग के लिए एक चारपहिया वाहन और दो बाइक तैनात किए गए हैं।
2 अक्टूबर से अब तक नगर निगम ने सडक़ और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने और निर्माण सामग्री डंप करने वालों पर 2 लाख 43 हजार रुपये जुर्माना वसूला है।
निगम प्रशासन ने अपील की है कि लोग सडक़ पर कचरा या निर्माण सामग्री न फेंकें, जिससे यातायात बाधित होता है और हादसों की संभावना रहती है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।