सरगुजा

जमीन कारोबारी से लूट, एक और आरोपी गिरफ्तार
10-Oct-2024 10:18 PM
जमीन कारोबारी से लूट, एक और आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 10 अक्टूबर। जमीन कारोबारी को नकली सोने के सिक्के दिखाकर झांसे में लेकर चाकू कीनोक पर लूट करने के मामले में उदयपुर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने की चेन का रुद्राक्ष माला कुल किमती लगभग 2 लाख रुपये बरामद किया है। मामले के अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार पुलिस टीम द्वारा आरोपी पन्ना कुर्रे, गौरी सोनी, विजय जायसवाल, तेरसा राम प्रजापति, विश्वप्रसाद,विजय कुमार आदिले को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था एवं मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

पुलिस टीम ने आरोपी श्याम रतन सोनी उफऱ् दादी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। आरोपी द्वारा अपना नाम श्याम रतन सोनी उफऱ् दादी सिरमिना चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा का होना बताया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि पूर्व में जमीन कारोबारी से सम्पर्क हुआ था, जमीन कारोबारी को सोने जैसा दिखने वाला सिक्का दिखाकर सस्ते दर पर काफी मात्रा में बेचने की बात बताकर झांसे में लेकर आरोपियों द्वारा प्रार्थी को उदयपुर डांडगाँव बुलाकर उक्त सोने के नकली सिक्कों को दिखाकर झांसे में लेकर प्रार्थी को चाकू दिखाकर कुल 306500/- एवं सोने के चेन की रुद्राक्ष माला सहित अन्य समान की लूट करना स्वीकार किया गया।

आरोपियों द्वारा लूट की रकम से प्राप्त रुपये को आपस में बाट लेना बताया गया था।  पुलिस टीम द्वारा मामले मे पूर्व में गिरफ्तार 6 आरोपियों के कब्जे से 195500/- रुपये नगद एवं घटना में प्रयुक्त 4 मोटरसायकल बरामद किया गया था, आरोपी द्वारा लूट करना स्वीकार किया गया।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना के दौरान लूटे गए सोने की चेन का रुद्राक्ष माला बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मामले में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पता तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news