बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 अक्टूबर। सकरी थाना क्षेत्र में एक और लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, वंशिका विहार में रहने वाले पप्पू श्रीवास के घर पर चोरों ने धावा बोला। घटना उस समय हुई जब श्रीवास अपने परिवार के साथ दुर्गा दर्शन के लिए नैला और शिवरीनारायण गए हुए थे। बुधवार को लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था और लाखों के सामान की चोरी हो चुकी थी।
पप्पू श्रीवास ने सकरी थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि घर के मुख्य दरवाजे और आलमारी का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने 01 डायमंड और सोने के जेवर, 01 चैन, 01 मंगलसूत्र, 01 जोड़ी झुमके, 01 जोड़ी टॉप्स, 02 अंगूठियां, 02 लॉकेट्स, 02 फुल्ली, 03 मनचली, चांदी के जेवर, 20 बिछिया अंगूठियां, एक सिंदूर डिब्बा, 01 जोड़ी पायल, और 2 लाख रुपये नकदी चुरा लिए। कुल कीमत 4 लाख रुपये से अधिक की चोरी बताई जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305-बीएनएस और 331(ए)-बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।