सरगुजा

मिनी गोल्फ के एशियन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से शिवानी सोनी भारतीय टीम में शामिल
04-Oct-2024 10:45 PM
मिनी गोल्फ के एशियन चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से शिवानी सोनी भारतीय टीम में शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 4 अक्टूबर। अम्बिकापुर शहर की शिवानी सोनी थाईलैंड में होने वाले एशियन चैंपियनशिप मिनी गोल्फ में विदेशी टीमों को छकाएगी। छत्तीसगढ़ से अकेले सिर्फ शिवानी का चयन भारत की सीनियर टीम में हुआ है।

8 से 13 अक्टूबर तक आयोजित एशियन चैंपियनशिप में भारत के अलावा ब्राज़ील, साउथ कोरिया, चीन, ईरान, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, मंगोलिया सहित 16 देश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

ज्ञात हो कि शिवानी सोनी ने पहले भी कई बार अपने उत्कृष्ट खेल से बेटियों का नाम ऊंचा किया है। शिवानी मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में भारत से स्वीडन भी गई थी। वहां आयोजित प्रतियोगिता में शिवानी ने दुनियाभर में 7वां स्थान पाया।

गोल्फ प्रतियोगिता में वल्र्ड से 11 टीमें आई थी, जिसमें भारत की महिला टीम का 7वां रैंक रहा था। इसके अलावा 2019 में चाइना के मिनी गोल्फ वल्र्ड चैंपियनशिप में भारत की महिला टीम का नवा रैंक था।

2 साल पहले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी राजस्थान में सिंगल स्ट्रोक इवेंट में शिवानी ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसके साथ-साथ ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड हासिल किया।

एक बड़ी उपलब्धि शिवानी के लिए यह भी है कि उसे राजस्थान में एकलव्य बेस्ट इंटरनेशनल प्लेयर अवॉर्ड भी प्रदान किया जा चुका है।

ज्ञात हो कि हर 10 साल में यह अवार्ड किसी खिलाड़ी को प्रदान होता है। अभी तक शिवानी छत्तीसगढ़ की पहली ऐसी खिलाड़ी है, जिन्हें यह अवार्ड मिल चुका है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news