सरगुजा

जाली में फंसे विशालकाय अजगर को सुरक्षित निकाल जंगल में छोड़ा
03-Oct-2024 8:07 PM
जाली में फंसे विशालकाय अजगर को सुरक्षित निकाल जंगल में छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर ,3 अक्टूबर। गुरुवार की सुबह जाली में फंसे विशालकाय अजगर को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित निकाला और जंगल में छोड़ा।

एक विशालकाय अजगर जिसकी लंबाई 7 फीट करीब होगी, वह रामगढ़ की तराई के जंगलों से होते हुए कलम साय राजवाड़े के घर के सामने स्थित शिव मंदिर परिसर में सुबह-सुबह चला आया और सुरक्षा के लिए लगी जाली में जाकर बुरी तरह फंस गया।

वह जितना जाली में घूमता, उतना ही फंसता जाता। ये सब देखकर कलम साय ने स्थानीय प्रदीप राजवाड़े, अनिल सिंह इत्यादि को खबर दी। मौके पर प्रताप सिंह, कुंजल राजवाड़े, प्रदीप राजवाड़े, अनिल चंदेल, ननकु पेंटर पहुंचे और उसे लगभग एक घंटे के लंबे संघर्ष के बाद किसी तरह से जाली से छुड़वाया गया।

वन विभाग की टीम को अजगर के  जाली में फंसे होने की सूचना मिलने पर वनपाल चंद्रभान सिंह, वन रक्षक दिनेश तिवारी, सहिस कपूर मौके पर आए तथा उसे बोरे में भरकर पांच किलोमीटर दूर बेलढाब चकेरी जंगल में नाला के किनारे छोड़ा गया। जंगल में पहुंचते ही विशालकाय अजगर धीरे धीरे अपने नए आशियाने की तलाश में निकल गया।

अजगर को सुरक्षित छोड़े जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत महसूस की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news