‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 8 अगस्त। जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खपरी में तालाब में में डूबने से एक 4 साल के मासूम की मौत हो गई। मौके पर पहुंचकर बालोद पुुलिस ने जांच शुरु कर दी है। मृतक मासूम का नाम धनंजय पटेल पिता राकेश पटेल है।
खपरी के ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम को कुछ बच्चे तालाब के पास खेल रहे थे, जहां पर एक बालक खेलते हुए गहरे तालाब में चला गया। बताया जा रहा है कि जिस तालाब में बच्चा गिरा, वहां मनरेगा के माध्यम से तालाब गहरीकरण का काम हुआ था। जब बच्चा तालाब में गिरने से डूबा तो उसके साथ खेल रहे बच्चे के ताउ (बड़े पिताजी) के बेटे ने जाकर घरवालों को इसकी जानकारी दी, तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चे की मृत्यु हो गई।
मृतक मासूम का पिता राकेश पटेल खेती किसानी एवं मजदूरी का काम करता था। परिवार घटना से सदमे में है और पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतक के पिता राकेश पटेल के दो बच्चे थे जिसमें एक धनंजय पटेल और एक उसकी बहन थी, जिसमें इकलौते लडक़े धनंजय पटेल की घटना में मृत्यु हो गई । पुलिस द्वारा अब घटना की जांच की जा रही है और अस्पताल में भी शव को लाया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।