छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक देखकर लौट रहा था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 अगस्त। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक देखकर रात होने पर अपने बहन के घर जा रहे भाई की सडक़ हादसे में मौत हो गई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शिकारीटोला निवासी देवानंद पिता कृष्णा (19 वर्ष) ठेमाखुर्द में हो रहे छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक को देखने गया था, जहां रात होने पर अपने घर गांव न जा बहन के घर जाने मोटरसाइकिल से निकला था। इसी बीच डौंडी थाना क्षेत्र के उकारी गाँव के पास अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मारकर फरार हो गया।
घायल युवक को डौंडी सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद डौंडी पुलिस पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। मृतक चार बहनों का इकलौते भाई था।