कोण्डागांव

ढोन्डरा पुरखाओं को बस्तर दशहरा जाने के लिए सेवा अर्जी किया गया
14-Oct-2021 10:06 PM
ढोन्डरा पुरखाओं को बस्तर दशहरा जाने के लिए सेवा अर्जी किया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 14 अक्टूबर।
बस्तर दशहरा पर्व विकासखण्ड बड़ेराजपुर के ग्राम ढोन्डरा में विधि विधान से और सम्मान पूर्वक बस्तर दशहरा में जाने के लिए और गांव के खुशहाली और समृद्धि के लिए सेवा अर्जी किया गया। इस बस्तर दशहरा में संभाग के सभी जिले व गांव के देवी देवताओं की मुलाकात होती है।

इस दौरान गांव के समस्त समाज प्रमुखों ने सभी को समाज के संस्कृति, अधिकार, पेन व्यवस्था संविधान, प्रतियोगिता परीक्षा के संबंध में लया लयोर लोग को जानकारी दिया। कार्यक्रम में बस्तर संस्कृति व आदिवासी समाज परंपरा अनुसार नृत्य के लिए लिंगो बाजा पार्टी ऊर्जा म_ा गोटूल भंडारवंडी के लयोर द्वारा रेला पाटा के माध्यम से गांव के समाज प्रमुख गायता पुजारी आंगा पेन पुजारी सहित महिलाओं लय्या. लयोर बच्चों द्वारा रेला पाटा कर सामूहिक नृत्य किया गया। जिसमें गांव के आदिवासी युवा संगठन के माध्यम से छोटे छोटे बच्चों और लय्या लयोर द्वारा अपनी संस्कृति के अनुरूप वेशभूषा के साथ और गोटूल परंपरा अनुसार नृत्य किया गया जिसमें गांव के लया लयोर का विशेष योगदान रहा।

इस दौरान जिम्मेदारी, पुजारी मडडू गायता सिरहा, आशाराम मरकाम,सरपंच सुरेश मरकाम, उपसरपंच पुनीत नाग, ग्राम प्रमुख मल्लू राम नाग, फागूराम नाग, राजू मरकाम,कुमारी मरकाम तिराम नाग, सोनाधर मरकाम और आदिवासी समाज युवा अध्यक्ष उमेश कोर्राम, उपाध्यक्ष हरीश मरकाम, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय नाग, घनश्याम शोरी, मंच संचालक सुंदर लाल,ं राम कुमार मरकाम, सहित गांव के सभी सगाजन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news