कोण्डागांव

बीच जंगल कीचड़ में फंसी यात्री बस
03-Jul-2025 10:01 PM
बीच जंगल कीचड़ में फंसी यात्री बस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 3 जुलाई। बुधवार शाम नारायणपुर मार्ग पर स्थित बन जुगानी चढ़ाव पर बीच जंगल में पायल ट्रेवल्स की एक यात्री बस कीचड़ में फंस गई। बस में महिला शिक्षकों सहित कई यात्री सवार थे। बस पूरी तरह यात्रियों से भरी हुई थी और खराब पिकअप के कारण वाहन आगे नहीं बढ़ सका।

घटना के दौरान यात्रियों में भारी अफरा-तफरी मच गई। बस को निकालने के लिए यात्रियों ने उतरकर उसे धक्का भी दिया, लेकिन बस स्टार्ट नहीं हो सकी। स्थिति बिगडऩे पर कुछ यात्री लिफ्ट लेकर कोंडागांव की ओर रवाना हो गए, जबकि कुछ पैदल ही आगे बढ़ते नजर आए।

वहीं, कंडक्टर ने वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए दूसरी गाड़ी मंगाई, जिससे सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से कोण्डागांव बस स्टेशन पहुंचाया गया।

यात्रियों ने ट्रेवल्स कंपनी की लापरवाही और मार्ग की खराब हालत को लेकर नाराजगी जताई है और प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है।


अन्य पोस्ट