दन्तेवाड़ा

नपा द्वारा लगाए आरोपों को एनएमडीसी ने बताया बेबुनियाद
20-Sep-2021 10:15 PM
  नपा द्वारा लगाए आरोपों को एनएमडीसी ने बताया बेबुनियाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरन्दुल, 20 सितंबर।  किरंदुल नगर में एनएमडीसी परियोजना एवं नगर पालिका के बीच सम्पत्ति कर को लेकर विगत कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। रविवार को किरंदुल परियोजना के प्रमुख आर. गोविदराजन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर जानकारी दी गई कि पालिका द्वारा लगाये गए सभी आरोप बेबुनियाद है। एनएमडीसी के खिलाफ बकाया सम्पत्तिकर, स्थानीय विकास में योगदान न देने का जो आरोप लगाया है, वो पूरी तरह से निराधार है।

आगे कहा कि एनएमडीसी ने कोई गलत कार्य नहीं किया है और न करेगी। अवैध कब्जा को लेकर जो भी आरोप लग रहे हैं, उसमें भी हम राजपत्र में जो प्रकाशित किया है, उसके तहत ही उसका पालन किया गया है। जिला प्रशासन, राज्य शासन के नियमों के तहत कुछ मामले प्रक्रियारत है।

बहुत से बिंदुओं पर हमें पालिका की अधिनियमों के तहत आपत्तियां थी, जिस पर हमारी आपत्ति को नगर पालिका द्वारा स्वीकार न करने पर हमने माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में चुनौती थी थी, जिस पर हाइकोर्ट का जो अंतरिम आदेश प्राप्त हुआ है, उसके अनुसार प्रतिवर्ष टैक्स का भुगतान किया जा रहा है। हम कोर्ट के आदेश का परिपालन कर रहे हैं तथा जो भी अंतिम आदेश होगा, उसका पूरी तरह पालन करेंगे।

स्थानीय विकास में एनएमडीसी कितना योगदान देती है, यह किसी से छुपा नहीं है। प्रति वर्ष लाखों रुपये का योगदान स्थानीय विकास कार्यों के लिए एनएमडीसी करती आ रही है। यहां तक कि कचरे का निपटान के लिए नगर पालिका द्वारा जो ठेका श्रमिक लागये गए हंै, उनका भुगतान भी एनएमडीसी करती है। इन सभी से संबंधित दस्तावेजों को परियोजना के अधिशासी निदेशक द्वारा प्रस्तुत किया गया।

 इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्मिक उपमहाप्रबंधक बीके माधव, सहायक महाप्रबंधक वेल्वसंथान, जितेंद्र कुमार, प्रबन्धंक शिव प्रसाद, उप प्रबन्धंक राहुल सठवाने, राजेंद्र मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news