‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 दिसंबर। पुलिस ने देर रात मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी संतोष सिंह सीएसपी के साथ औचक निरीक्षण पर निकले।
पुलिस की टीमें मौदहापारा, बैजनाथपारा और वीआईपी रोड पर सक्रिय रहीं। चेकिंग के दौरान एल्कोमीटर से जांच आकर ड्रंक एंड ड्राइविंग पर गाडिय़ों की जप्ती की गई। और कई दर्जन संदिग्ध लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। कुछ के साथ संदिग्ध सामन पकड़ा गया जिन पर कार्यवाही की गई। देर रात तक चली चेकिंग में सभी सीएसपी और थाना प्रभारी दल बल सहित उपस्थित रहे।
लोगों से गाली-गलौज करने वाला हवलदार निलंबित
शराब के नशे में आम लोगो से अश्लील और अभद्रता करने वाले हवलदार संतोष केसरिया को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी संतोष सिंह ने उसे लाइन अटैच किया है। संतोष अभनपुर थाने में पदस्थ था, और पिछले सप्ताह उसने गाली-गलौज की थी। एसएसपी ने उसके व्यवहार को पुलिस संहिता के विपरित पाते हुए निलंबित कर दिया है।
रायपुर, 8 दिसंबर। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मेले में मां गंगा को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए हर सनातनी घर से एक थैला एक थाली अभियान जारी है। गुढिय़ारी में पर्यावरण संरक्षण समिति के सदस्य कुंभ जाने वालों को थैला, थाली वितरित कर रहे हैं ।
रायपुर, 8 दिसंबर। राँची रेल मण्डल में 12 से 26 दिसंबर तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है । इस वजह से कुछ यात्री ट्रेनों को परिवर्तन मार्ग से चलाया जा रहा है। 18 दिसम्बर, को 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल, 21 दिसम्बर को 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस और 17 दिसम्बर को 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग राऊरकेला-सिनी-चांडिल-मूरी-कोटशिला होकर चलेगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 दिसंबर। जिला संगठन चुनाव के लिए शनिवार को विस्तृत कार्यशाला एकात्म परिसर में हुई। तमाम वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव की प्रक्रिया बताई । शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल अपने जिले के कार्यों का वृत्त रखा। बताया कि रायपुर शहर जिला ने रिकॉर्ड 3 लाख से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाए। साथ ही सक्रिय सदस्य भी गत सदस्यता से अधिक 3600 से अधिक है। प्रत्येक मंडल से 200 से अधिक सक्रिय सदस्य बनाए गए हैं । अध्यक्ष ने बताया कि रायपुर में मंडलों की संख्या बढक़र 16 की जगह 20 मंडल होंगे । 4 नए मंडलों में मां बंजारी, मोवा, टाटीबंध और भाटागांव मंडल आज से तत्काल प्रभाव में अस्तित्व में आ जाएंगे। साथ ही रामसागर पारा अब रामनगर मंडल के नाम से जाना जाएगा।
संगठन चुनाव सहप्रभारी राजीव अग्रवाल ने मंडल वार बूथ समिति के आंकड़े रखे। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के समय सीमा में चुनाव पूर्ण करवाने कहा।
रायपुर शहर जिला के संगठन चुनाव प्रभारी शिवरतन शर्मा ने बूथ अध्यक्षों के चुनाव के बाद अब 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष का चुनाव कराने जिम्मेदारी है।
आगामी 13 दिसम्बर तक मजबूत मंडल अध्यक्ष बनाए जाएं। शहर जिला के चुनाव समन्वयक नारायण चंदेल ने भी संबोधित किया। मंच संचालन महामंत्री सत्यम दुवा ने एवं आभार जिला उपाध्यक्ष अकबर अली ने अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने किया।
आज कार्यशाला में संगठन चुनाव सह प्रभारी रायपुर प्रफुल्ल विश्वकर्मा , पूर्व विधायक द्वय श्रीचंद सुंदरानी, नंदकुमार साहू , प्रदेश प्रवक्ता नलिनेश ठोकने , निगम नेता प्रतिपक्ष मिनल चौबे, जिला उपाध्यक्ष ललित जयसिंह, गोपी साहू , शैलेन्द्री परगनिहा , मनीषा चंद्राकर, हरीश ठाकुर, आशु चंद्रवंशी, चन्नी वर्मा, सुभाष अग्रवाल, जिला मंत्री संजय तिवारी, तुषार चोपड़ा, खेमकुमार सेन, रमेश मिरघानी, जितेंद्र गोलछा, अनिल बाग , सुनील चौधरी, सीमा संतोष साहू , हरशीला रूपाली शर्मा सहित शहर जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 दिसंबर। छोटी छोटी बात को लेकर शहर से आउटर तक मारपीट तोडफ़ोड़ और जान से मारने की धमकी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किए गए ।
खरोरा के अमोदी गांव स्थित दुकान में सामान जमाने को लेकर कल शाम दुकानदार ने अपने कर्मचारी के साथ मारपीट की । दुकानदार मुकेश यादव,त्रिलोकी यादव ने टीकाराम साहू के साथ मिलकर सामान जमा रहे थे। मुकेश ने सामान जल्दी न देने को लेकर टीकाराम के साथ गाली गलौज कर हाथापाई की। टीकाराम ने रात रिपोर्ट दर्ज कराया।
इधर कचना के अटल चौक में दो परिवार भिड़ गए। रात करीब 8 बजे राजकुमार साहू और पत्नी, त्रिलोकी ध्रुव के घर के सामने गाली गलौज कर रहे थे। त्रिलोकी के मना करने पर दोनों परिवार आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। दोनों ने देर रात 10 मिनट के अंतराल में एक दूसरे के खिलाफ खम्हारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । सिविल लाइंस थाने के लाल बंगला के सामने महज कुर्सी हटाने के ना नुकूर पर दो पक्ष भिड़ गए। मनीष दास (36) व साथियों ने रात 10.30 बजे मिली साहू (33) के पिता के साथ कुर्सी हटाने की बात पर विवाद पर गाली गलौज कर मारपीट की। बाद में दोनों पक्षों ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराया।
मौदहापारा में जुनैद शेेखचिल्ला व साथियों ने शनिवार रात बिना कारण सादिया बानो (30) के साथ गाली गलौज कर घर के गेट और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया । सादिया ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई । मोवा इलाके के कांपा शीतला मंदिर के पास गोलू चेलक ने इंद्र वर्मा के साथ बिना कारण गाली गलौज कर मारपीट की। सरस्वती नगर थाने के सामने कुछ दूरी पर कुकुरबेड़ा के शिव मंदिर के पास विक्की साहू व साथियों ने पुरानी रंजिश पर सुनील देवांगन (30) से विवाद कर चाकू से हमला कर फरार हो गए । पुलिस ने सभी मामलों की धारा 296,351-2,324-4,115-2,3-5 के अपराध दर्ज कर लिया है।
रायपुर, 8 दिसंबर। एकीकृत बाल विकास परियोजना रायपुर शहरी - 02, जिला रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए 01 रिक्त पद पर 05 दिसंबर से 19 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। परियोजना अधिकारी ने बताया कि निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है । साथ ही आवेदन निर्धारित तिथि व कार्यालयीन समय पर एकीकृत बाल विकास परियोजना रायपुर शहरी - 02, एच.आई.जी 82 सेक्टर - 01, डी.डी. नगर स्थित कार्यालय में जमा भी किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय, नगर निगम रायपुर तथा वार्ड पार्षद कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 दिसंबर। फर्जी किरायानामा बनाकर अपनी कंपनी से 4.50 लाख रूपए की धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। वहीं मंदिर हसौद से स्पंज आयरन लेकर गए ट्रक ड्राइवर पर मिलावट कर अमानत में खयानत किया।
मोवा पंडरी पुलिस के मुताबिक विधानसभा पुलिस कॉलोनी निवासी चंद्रकांत साहू (22) पंडरी राधे चेंबर्स स्थित सूरा रिटेल कंपनी का मैनेजर है। कंपनी के ही एक कर्मी अमिय रंजन राय जो ओडिशा का मैनेजर है। उसने दो कर्मियों के साथ मिलकर कंपनी की रकम 5,81,782 रूपए बैंक में जमा नहीं किया। और स्वयं के उपयोग के लिए गबन किया। इस गबन को छिपाने अमिय ने गोदाम का फर्जी किरायानामा बनाकर 4.50 लाख रूपए देने का हिसाब दर्शाया। यह फर्जी वाड़ा जुलाई से अब तक करते रहा। जब साहू ने हिसाब किताब का मिलान किया तो इसका खुलासा होने पर कल मोवा थाने में धारा 318-4,316-5,3-5 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया। उधर मंदिर हसौद पुलिस ने मीवान स्टील प्लांट प्रबंधन की रिपोर्ट पर ट्रक ड्राइवर पर अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक ट्रक नंबर सीजी 13 एलए 4302 का ड्राइवर कुल दो ट्रक में तीन सितंबर की रात 10 बजे प्लांट से 69.070 टन स्पंज आयरन लोड कर वर्धा के एसएमडब्लू स्टील्स के लिए रवाना हुआ था। यह स्पंज आयरन 79.40 परसेंट फाइन क्वालिटी था। वहां एसएमडब्लू स्टील्स ने डिलावरी के दौरान क्वालिटी चेक किया तो माल 47.73 फीसदी निकला। ड्राइवर ने स्पंज आयरन में मिलावट कर अमानत में खयानत किया। इसका खुलासा होने पर प्रवीण ने कल रात रिपोर्ट दर्ज कराया। इसी तरह से उरला स्थित नर्मदा ड्रिंक्स प्रालि.के एकाउंटेंट कार्तिक डड़सेना (45) ने 8 लाख के गबन किया। उरला पुलिस के मुताबिक मैनेजर श्याम शर्मा (56) ने रिपोर्ट दर्ज कराया। कार्तिक मे जनवरी 23 से अक्टूबर 24 के बीच यह गबन किया । उसे ये 8 लाख रूपए आईओसीएल में क्षतिपूर्ति के रूप में जमा करने थे,लेकिन उसने जमा नहीं किए।
प्रबंधन के द्वारा कंपनी के एकाउंट की जांच के दौरान यह पकड़ में आया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में पोट्ठ लईका पहल एवं एनआरएलएम के तहत सामाजिक समावेशन सामाजिक विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में पोट्ठ लईका पहल कुपोषित बच्चों के कुपोषण के कारण, बच्चों के वजन एवं स्वास्थ में सुधार, तिरंगा भोजन, हाथ धोने की तरीके, पीने के पानी की स्वच्छता, गीले कचरे का निपटान, मासिक धर्म की स्वच्छता, गर्भवती को दूध एवं डेयरी उत्पाद का सेवन, कुपोषित बच्चे को टीएचआर का नियमित सेवन, एनिमिया एवं डायरिया से मुक्ति, आयरन एवं फोलिक एसिड गोलियों का सेवन सहित अन्य विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सामाजिक समावेशन सामाजिक विकास अंतर्गत 0-2 वर्ष के बच्चों, किशोरी बालिकाओं, नवविाहिताओं, गर्भवती माताओं एवं 0-2 वर्ष के बच्चों के माताओं के खानपान, पोषण, स्वास्थ, स्वच्छता, जेंडर एवं सामाजिक समावेशन विषयों पर जानकारी दी गई।
जिला पंचायत सीईओ ने कार्यशाला में स्वच्छता ही सेवा अभियान, ग्राम टीकाकरण एवं स्वास्थ दिवस, बाल विवाह मुक्त अभियान, जेंडर कैम्पेन में स्वसहायता समूह सदस्यों की अधिक से अधिक भागीदारी करने कहा। यूनिसेफ के राज्य सलाहकार अभिषेक कुमार, डीडब्ल्यूसीडीपीओ श्री रावत, डीसीपीओ चंद्रप्रकाश तांडे, युनिसेफ जिला समन्वयक दिव्या राजपूत, राज्य समन्वयक सर्वत नकवी ने बाल विवाह पर जागरूकता, रोकथम, कानूनी धाराएं, पोस्को एक्ट, स्पांसरशिप, फास्टर केयर पर विस्तृत जानकारी दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के ई-सखी सेंटर के अधिकारी द्वारा घरेलू हिंसा से प्रताडि़त महिला हेतु ई-सखी सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया। कार्यशाला में एनआरएलएम अंतर्गत जिला पंचायत से जिला मिशन प्रबंधक पिनाकी डे सरकार ने सभी मास्टर ट्रेनर्स एवं युवोदय वालंटियर को अभियान में आवश्यक सहयोग करने कहा। सभी मास्टर ट्रेनरों एवं युवोदय वालंटियर द्वारा बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ लिया गया तथा संपूर्ण जानकारी को गांव-गांव एवं हर समूह सदस्यों तक पहुंचाने एवं जागरूक करने हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया गया। कार्यशाला में अधिकारी, एनआरएलएम अंतर्गत कार्यरत स्टाफ, एफएनएचडब्ल्यू, जेण्डर एवं सामाजिक समावेशन मास्टर ट्रेनर एवं युवोदय के वालंटियर उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा आयोजित कर विनम्र आदरांजलि देकर उनके व्यक्तित्व, जीवन, आदर्शों, राष्ट्र के प्रति उनके उल्लेखनीय योगदान को निहित करते विचार संगोष्ठी सभा आयोजित की गई।
शहर कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन चलाए, जातिवाद के खिलाफ जमकर लोहा लिया। भारत के स्वतंत्र पश्चात जातिवाद भेदभाव मिटाने व सभी वर्गों के सम्मान के लिए भारत का संविधान लिखा, विश्व की सबसे सबसे पढ़े-लिखे शख्सियतों में उनका नाम गर्व से लिया जाता है। डॉ. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित कर देश और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन किया जाता है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में डॉ. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 68वां महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी सभा आयोजित की। संगोष्ठी सभा को वरिष्ठ कांग्रेसी कुतबुद्दीन सोलंकी, कमलजीत सिंह पिन्टू, रमेश डाकलिया, पीसीसी महासचिव थानेश्वर पाटिला, सिद्धार्थ डोंगरे, आसिफ अली, सूर्यकांत जैन ने संबोधित किया।
संगोष्ठी सभा तत्पश्चात कांग्रेस द्वारा डॉ. बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के साथ दिवंगत स्व.गिरीश शुक्ला, स्व. पुखराज छाजेड़, स्व. कांति देवांगन, स्व. विनोद पंचम गुप्ता, कुंती सिन्हा को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात कलेक्टोरेट स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की आदमकद प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर मोमबत्ती जलाकर आदरांजलि दी।
इसके पश्चात सिविल लाइन स्थित बौद्ध विहार में बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाकर आदरांजलि अर्पित कर बौद्ध समाज द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में कांग्रेसजन पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 दिसंबर। टोकन को लेकर आ रही परेशानी की वजह से एप खुलते ही एक ही दिन में रिक्त स्लाट फुल हो गया। टोकन तुहर हाथ एप के माध्यम से धान खरीदी के लिए किसानों के 15 जनवरी तक के टोकन कट चुके हैं।
छग राज्य सहकारी विपणन संघ द्वारा 15 जनवरी तक रिक्त स्लॉट में टोकन जारी करने के निर्देश के बाद जो भी किसान आनलाइन थे, उन्होंने शासन द्वारा कोई और निर्देश न आ जाए, इस आशंका से 15 जनवरी तक का जो भी स्लाट खाली मिला उस तिथि का टोकन बुक करा लिया है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में समिति माड्यूल से 3 दिन का स्लाट भरने के बाद टोकन जारी नहीं हो पा रहा था। वहीं टोकन तुंहर हाथ एप से 7 दिन का ही टोकन मिल पा रहा था। ऐसे में एप खुलते ही उक्त दिवस के स्लाट का पूरा टोकन कट जाने से किसानों को टोकन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसे लेकर नवभारत में प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित हुई थी। वहीं टोकन की समस्या के चलते धान खरीदी व्यवस्था को लेकर सरकार की किरकिरी होने लगी थी।
इस पर छग राज्य विपणन संघ ने आनन फानन में गत दिनों खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में उपार्जन केन्द्रों में धान विक्रय किये जाने हेतु किसानों के लिए टोकन आवेदन के लिए प्रावधान को लेकर पत्र जारी किया। इसमें कहा गया कि किसानों द्वारा आवेदन के दौरान आवश्यक प्रविष्टि करने के उपरांत आवेदन से 15 जनवरी 2025 तक रिक्त स्लॉट में धान विक्रय हेतु दिवस का चयन किया जा सकता है।
गौरतलब है उपार्जन केन्द्रों में धान विक्रय हेतु किसानों द्वारा टोकन आवेदन समिति माड्यूल एवं टोकन तुहर हाथ एप्प के माध्यम से किये जाने की सुविधा प्रदाय की गई है। कुल टोकन आवेदन (धान की मात्रा के सदर्भ में) का 40 प्रतिशत समिति माड्यूल एवं 60 प्रतिशत एप्प के माध्यम से आरक्षित किया गया है। टोकन आवेदन हेतु समय रविवार से शुक्रवार तक सुबह 9.30 बजे सायं 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। मगर एप खुलते है टोकन के लिए खाली स्लाट भर जा रहा था। वहीं ऑफलाइन टोकन की व्यवस्था नहीं होने से किसान परेशान थे। जानकारी के मुताबिक समितियों में प्रतिदिन धान खरीदी की लिमिट भी 30 प्रतिशत बढ़ा दिया गया जो धान विक्रय किये जाने हेतु पंजीकृत रकबा एवं खरीदी अवधि को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन खरीदी लिमिट निर्धारित किया गया है, जिसकी जानकारी खाद्य अधिकारी माड्यूल में / समिति माड्यूल में उपलब्ध है।
विपणन संघ द्वारा कलेक्टर को जारी पत्र के अनुसार प्रतिदिन खरीदी लिमिट अंतर्गत टोकन तुहर हाथ एप्प के माध्यम से आवेदित टोकन (मात्रा के संदर्भ मे) लघु, सीमांत कृषक एवं दीर्घ कृषक के मध्य वही अनुपात निर्धारित है, जो उस समिति में पंजीकृत लघु, सीमांत कृषक एवं दीर्घ कृषक के मध्य है। प्रतिदिन खरीदी लिमिट अंतर्गत समिति माड्यल के माध्यम से आवेदित टोकन में लघु सीमांत कृषक एवं दीर्घ कृषक के मध्य किसी प्रकार कोई अनुपात निर्धारित नहीं किया गया है। लघु एवं सीमांत कृषकों को 2 टोकन एवं दीर्घ कृषकों 3 टोकन की सुविधा प्रदाय की गई है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ श्रीकांत चंद्राकर का कहना है कि प्राप्त निर्देशानुसार गत दिनों एप खुलने के बाद 15 जनवरी तक का पूरा टोकन कट चुका है। समिति माड्यूल में ही किसी किसी समिति में 15 जनवरी के पहले के कुछ दिवस का ही स्लाट रिक्त है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई/दुर्ग, 8 दिसंबर। निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत 7 दिसम्बर को लाल बहादुर शास्त्री सिविल अस्पताल सुपेला (भिलाई) से कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विजय बघेल के करकमलों से किया गया।
जिसमें प्रचार-प्रसार के लिए निक्षय निरामय प्रचार वाहन को सांसद विजय बघेल, एडीएम, आयुक्त नगर निगम भिलाई, सीएमएचओ एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा रवाना किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम 100 दिवसीय है, इसमें तपेदिक, कुष्ठ, मलेरिया एवं वयोवृद्ध की पहचान एवं उपचार सम्मिलित है। मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं एनएमए द्वारा घर-घर सर्वे कर संकास्पद मरीजों को जाँच हेतु उच्च संस्थानों में रिफर करेंगे।
इसमें तपेदिक एवं कुष्ठ बीमारी को छत्तीसगढ़ से समूल नष्ट करने का संकल्प हम सभी को लेना है तभी इस बीमारी से मुक्ति पाया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 दिसंबर। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग कुमार दुबे के निर्देशन में हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरा जनपद पंचायत धमधा में विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार अभिलाषा आनंद द्वारा जिला दुर्ग के एवं विकासखंड धमधा के ग्राम पंचायत गोबरा, नंदवाय नंदनीखुदनी में विश्व शौचालय दिवस हमारा शौचालय हमारा सम्मान अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर जांच कार्यक्रम में उपस्थित हुए और सेग्रिगेशन शेड सामुदायिक शौचालय जनपद पंचायत धमधा में सोखता गड्ढा, वक्तिगत शौचालय, घरेलू किचन गार्डन का निरीक्षण किया गया। स्वच्छताग्राही समूह की दीदीयों से चर्चा की तथा सूखे एवं गीले कचरे का पृथककरण, घरेलू स्तर में करने और लोगों को घर-घर से सिर्फ सूखा कचरा ही ले। गीला कचरा को अपनी घर के गुरवा में डिस्पोज करने युजर चार्ज हेतु प्रोत्साहित किया।
अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में रिकॉर्ड मेंटेन करने हेतु भी निर्देशित किया। ओडीएफ प्लस मॉडल को बनाये रखने के निर्देश दिये जिसमें जनपद पंचायत धमधा मुख्य कार्यपालन अधिकारी किरण कौशिक, सरपंच, सचिव एवं ग्रामीण समूह उपस्थित रहे। स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं द्वारा स्वच्छता आधारित नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 1233 महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच किया गया। शिविर के दौरान स्वच्छाग्राही महिलाओं को सम्मानित करते हुए शॉल, श्रीफल एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया एवं स्वच्छता शपथ ली गई।
ग्राम पंचायत थनौद, जनपद पंचायत दुर्ग में विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में तारेन देशमुख, आरएमए, आशीष राजपूत, आरएच ओ, पूजा साहू, सीएचओ, डॉक्टर की टीम द्वारा स्वच्छग्राहियों का स्वास्थ्य जाँच किया गया। इसके अलावा 44 उपस्वास्थ्य केंद्र, 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 3 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 1 सिविल अस्पताल, 50 बिस्तर नगपुरा में 59 केंद्र में 832 स्वछाग्राहियों ने स्वास्थ्य जाँच कर बीपी, सुगर, सर्दी बुखार एवं अन्य बिमारियों का हमारा शौचालय हमारा सम्मान के अंतर्गत सरस्वती दीदी स्व सहायता समूह की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण चेकअप कर दवाई उपलब्ध कराई गई। समूह की महिलाओं का प्रतिमाह स्वास्थ्य जांच किया जाता है एवम स्वास्थ्य कार्ड पर प्रति माह शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन जांच किया।
मेरा शौचालय मेरा सम्मान अभियान विश्व शौचालय दिवस पखवाड़ा 19 नवंबर से 10 दिसंबर अंतर्गत हमारा शौचालय हमारा सम्मान थीम के अंतर्गत विकासखंड पाटन में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छाग्राहियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पचपेड़ी, अशोगा, कसही, बोरवाय, करेला, जरवाय, खोला, बासीन, अरसनारा, घुघुवा-क, तेलीगुण्डरा, पौहा, भैसबोड़, किकिरमेटा, पतोरा में कुल 1129 स्वच्छग्राहियों द्वारा स्वास्थ्य जांच कराया गया।
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत हितग्राहियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और आवास मित्रों द्वारा हितग्राहियों को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के सफल संचालन के लिए राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम तुमड़ीलेवा में नवीन आवास मित्रों को ऑन-साइट (फील्ड स्तर) पर जीओ टैक एवं निरीक्षण हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान योजना अंतर्गत हितग्राहियों के स्वीकृत आवास निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया गया।
निगम ने जेसीबी से तोडक़र हटाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 दिसंबर। सरकारी नाली पर अवैध कब्जा कर नाली पाटकर बाउंड्रीवाल निर्माण की शिकायत पर निगम ने जेसीबी से तोडक़र कब्जा हटाया।
सरकारी नाली पर अवैध कब्जा कर फ्रीकास्ट बाउंड्रीवाल निर्माण कर आवागमन बाधित की शिकायत के आधार पर कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर कार्रवाई करने पहुँची। नगर निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत महाप्रताप भवन के करीब वार्ड क्रमांक 11 शंकर नगर निवासी अजय शर्मा द्वारा सरकारी नाली क्षेत्र की भूमि को पाटकर फ्रीकास्ट बाउंड्रीवाल निर्माण किया गया है, जिससे नाली क्षेत्र बाधित हो रही है की शिकायत के संबंध में अनावेदक अजय शर्मा को निर्माण एवं भूमि की जांच हेतु भूमिस्यानित्य संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने विधिवत नोटिस जारी किया गया था। स्थल पर अस्थाई नाली निर्माण नगर निगम द्वारा कराया गया था। जिसे वर्तमान में अतिक्रमणकर्ता द्वारा सरकारी नाली को पाट दिया गया है तथा आवाजाही मार्ग पर प्रीकास्ट बाउंड्रीवाल निर्माण किया गया है। अतएव वर्तमान में प्रश्नाधीन क्षेत्र में निर्मित प्रीकास्ट बांउड्रीवाल अतिक्रमण/कब्जा पाया गया है।
कार्रवाई के पहले क्षेत्र से कब्जा को हटाने के लिए नोटिस दिया गया था। नगर निगम के भवन अधिकारी गिरीश दिवान के मार्गदर्शन में सहायक भवन अधिकारी विनोद मांझी ,अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहित टीम अमला एवं पुलिस बल की मौजूदगी में नाली क्षेत्र में अवैध रूप से बने निर्मित प्रीकास्ट बांउड्रीवाल अतिक्रमण/कब्जा को जेसीबी की मदद से तोडक़र हटवाया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा शनिवार सुबह सफाई कार्य का निरीक्षण करने वार्डों में पहुंचे। उन्होंने बल्देवबाग, नया बस स्टैंड, सिविल लाईन, तुलसीपुर, ममता नगर में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण कर सफाई में सुधार के निर्देश दिए।
आयुक्त विश्वकर्मा ने बल्देवबाग में सफाई देख कचरा पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर सफाई ठेकेदार को सफाई में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने नाली-नालों की नियमित सफाई करने कहा। साथ ही हाजरी रजिस्टर की जांच कर अनुपस्थित कर्मचारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी बिना कारण अनुपस्थित नहीं रहेंगे तथा निर्धारित समय तक सफाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नये बस स्टैण्ड में प्रतिदिन परिसर की सफाई कराने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किया। हाईटेक शौचालय का निरीक्षण कर नियमित सफाई करने तथा आउट लेट पाईप मरम्मत करने कहा, ताकि यात्रियों को गंदगी का सामना न करना पडे।
आयुक्त ने बस स्टैण्ड के आस पास के दुकानदारों, होटल व फल विक्रेताओ को साफ -सफाई रखने, डस्टबिन का उपयोग करने, झिल्ली पन्नी यूज नहीं करने समझाईस दी। उन्होंने कहा कि रोड में व नाली के उपर ठेला खोमचा नहीं लगाना है, जिनके द्वारा लगाया गया है वे हटा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तुलसीपुर ममता नगर में साफ -सफाई देख नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठाने निर्देशित किया। डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाली दीदीयों से चर्चा कर कचरा संग्रहण की जानकारी लेकर घर में ही अलग-अलग गीला-सूखा कचरा देने तथा हर माह यूजर चार्ज देने समझाने कहा।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने मिलचाल एसएलआरएम सेन्टर का निरीक्षण कर प्रभारी से कचरा संग्रहण व पृथककरण की जानकारी ली। उन्होंने शौचालय का निरीक्षण कर साफ -सफाई रखने तथा आवश्यक मरम्मत के निर्देश दिए। आयुक्त द्वारा सिविल लाईन उद्यान का निरीक्षण कर उद्यान में घूमने व खेलने वालों से रूबरू हो चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिनके द्वारा नाली के उपर अतिक्रमण किया गया है, उन्हें हटाने नोटिस जारी करें, नहीं हटाने पर तोडऩे की कार्रवाई करें। निरीक्षण के दौरान मिशन क्लीन सिटी सह प्रभारी पवन कुर्रे, उद्यान सह प्रभारी दिलीप गिरी सहित सफाई दरोगा, वार्ड चपरासी उपस्थित थे।
विधायक ने भी कराया परीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। मोहला के दुर्गा चौक में जिला स्तरीय एक दिवसीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथिक शिविर का आयोजन में सैकड़ों की संख्या में रोगियों ने अपना इलाज कराया। विधायक इंद्रशाह मंडावी ने भी अपना रक्तचाप एवं मधुमेह का परीक्षण कराया एवं ग्रामीणों को होम्योपैथी का लाभ लेने का आग्रह किया। जिला प्रभारी आयुर्वेद डॉ. दिनेश सोनी ने बताया कि समय-समय पर विभिन्न जगहों में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है। आने वाले दिनों में भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा, जहां ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का अपील किया।
इस अवसर पर विधायक इंद्रशाह मंडावी ने कहा की आयुर्वेद से इलाज पद्धतियां हमारे परंपरागत ज्ञान पर आधारित है। जितना अच्छा परिणाम आयुष की औषधीय देती है, किसी और जांच पद्धति से नहीं मिलता है। आयुर्वेद न केवल रोगों की चिकित्सा करता है, बल्कि रोगों को रोकता भी है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी मोहला मानपुर चौकी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, लग्नूराम चंद्रवंशी, सरस्वती ठाकुर, गमिता लोनहारे, मीना मांझी, दीपिका राजपूत, कन्हैया राजपूत, रामप्रसाद घावड़े, अवध चुरेंद्र, लछु सांबले एवं क्षेत्रवासी शामिल हुए। आयुष विभाग से डा. वर्षा नागवंशी, डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा, डॉ. इकबाल हुसैन, डॉ. दिनेश सोनी, डॉ.स्नेहा गुप्ता, धिराजी सिन्हा, वासुदेव विनायक, देवदास साहू, अश्वन कोमरे, भीमकन्या पाटिल, योगेंद्र कुमार मेश्राम, दीपक कोर्राम, गजेंद्र ठाकुर, रूपेश कुमार उपस्थित रहे।
भीम के नाम एक दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। बौद्ध कल्याण समिति राजनांदगांव द्वारा इस वर्ष भी 6 दिसंबर को डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सुबह 9 बजे कलेक्टोरेट परिसर में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग एवं महापौर हेमा देशमुख के हाथों से दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित की गई।
साथ ही बौद्ध कल्याण समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय भीम के नाम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। भीम के नाम रक्तदान कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी संदीप कोल्हाटकर के नेतृत्व में 88 रक्तवीर भीम के नाम रक्तदान करने पहुंचे थे। जिसमें 58 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। रक्तवीरों को सामाजिक कार्यकर्ता सुनील गौतम की ओर से सम्मान स्वरूप घर-घर बुद्ध और घर-घर आम्बेडकर नामक किताब भेंट की गई। साथ ही समिति के सदस्यों द्वारा रक्तवीरों के लिए भोजन, काफी, फल, बिस्किट, पानी एवं अन्य वस्तुओं के साथ सहयोग राशि के माध्यम से सहयोग किया। रक्तदान शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चला।
कार्यक्रम में बौद्ध कल्याण समिति के कांति फुले, प्रवीण नोन्हारे, कन्हैयालाल खोब्रागढ़े, धीरज रामटेके, डॉ. पीएल वासनिक, डीपी नोन्हारे, अमर वासनिक, मानिकचंद घोडेसवार, एमआर गोस्वामी, प्रशांत सुखदेवे, संजय हुमने, कुणाल बोरकर, मधुसूदन यादव, धनेश पाटिला, कुलबीर छाबड़ा, विनोद श्रीरंगे, प्रह्लाद फुले, सुनील सुष्माकर, सिद्धार्थ चौरे, राजकुमार ऊके, समेत अन्य लोग शामिल थे।
उच्च शिक्षा सचिव ने प्राचार्यों को दिए निर्देश
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। उच्च शिक्षा विभाग के सचिव प्रसन्ना आर. ने राजनांदगांव जिला पंचायत के सभागृह में दुर्ग संभाग के प्राचार्यों की गत् दिनों बैठक ली। बैठक में दुर्ग संभाग के 86 कॉलेजों के प्राचार्य शामिल रहे। उच्च शिक्षा सचिव आर प्रसन्ना ने जिला पंचायत सभाकक्ष में सुबह करीब साढ़े दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक करीब चार घंटे तक मैराथन बैठक ली। उच्च शिक्षा सचिव ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा करते कॉलेज के प्राचायों से विस्तार से चर्चा की और उनकी समस्याएं, सुझाव भी पूछे। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से कॉलेजों में शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों की समीक्षा की।
श्री प्रसन्ना ने संभाग के महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष में प्रवेश की स्थिति की समीक्षा करते जिन महाविद्यालयों में कम प्रवेश हुए हैं, वहां अगले शिक्षा सत्र में प्रवेश बढ़ाने प्राचार्यों को निर्देशित किया।
स्वीकृत सीट संख्या के विरूद्ध शत-प्रतिशत नामांकन दर्ज हेतु महाविद्यालयों द्वारा पोषक-विद्यालय संपर्क अभियान चलाने कहा। उन्होंने कहा की वर्तमान में प्रदेश की सकल नामांकन अनुुपात 19.6 है, उसे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार 2035 तक 50 प्रतिशत करना है। जिसके लिए प्रवेश में वृद्धि करना होगा। बैठक में क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ. राजेश पांडेय , संयुक्त संचालक डॉ. जीए धनश्याम, ओएसडी डॉ. डीके श्रीवास्तव एवं ओएसडी हिमांशु वर्मा तथा सभी महाविद्यालयों के प्रचार्य उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 दिसंबर। कलेक्टर, एसपी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 के मद्देनजर तैयारियों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आगामी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों को सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से कराने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को आपसी समन्वय से काम करने कहा, ताकि चुनाव निष्पक्ष एवं निर्भीक रूप से सम्पन्न कराया जा सके, जिसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने कहा कि संवेदनशील केन्द्रों में कोटवार को अलर्ट रखने, स्वास्थ्य सहायता के लिए मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता की बैठक लेकर जानकारी संकलित करने कहा। इसके साथ ही अशांति भंग करने वालों की पहचान कर उन पर नजर रखने, मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालय इत्यादि दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा संवेदनशील केन्द्रों के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने, मतदान और मतगणना में महिला कर्मियों की भी ड्यूटी लगाने, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, रेडक्रॉस, एनसीसी, एनएसएस के वॉलंटियर्स की सहायता लेने और लोगों से मधुर वार्ता जारी रखने के निर्देश कलेक्टर ने दिए, जिससे आवश्यक सूचना समय पर प्राप्त हो सके। कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष एवं निर्भीक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन, पुलिस अमला को सतर्क एवं जवाबदेही से कार्य कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र, अवैध खनन, परिवहन, अवैध शराब, अतिक्रमण पर समन्वय स्थापित करने कार्यवाही करने कहा। इसके साथ ही संवेदनशील मतदान केन्द्र में सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने एवं ब्लॉक स्तर पर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का संयुक्त कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि गांवों में चलित थाने का आयोजन करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों से जुड़े तथा घटना की सूचना समय पर प्राप्त हो। बदमाश पर निगाह रखने गांवों में सामुदायिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये। साथ ही ऐसे गांवों का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया जाएगा, ताकि हर विवाद की सूचना पूर्व में ही प्राप्त हो सके। ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप में गांवों के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी शामिल होंगे। कोटवारों के अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाये जायेगा। पुलिस मित्र (गांव के युवा), वालंटियर्स तैयार किये जायेंगे, ताकि जानकारी पूर्व में प्राप्त हो और चुनाव के समय मदद मिल सके। बाहर से आने वाले संदिग्धों पर नजर व जांच, होटल, ढाबा संचालकों को निर्देश व इनकी जांच, किरायेदारों की सूची तथा सत्यापन, चेकिंग प्वाइंट्स स्थापित किये जायेंगे। इसके साथ ही चार पहिया माल वाहक वाहनों की जांच, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक, सुनसान स्थानों पर पेट्रोलिंग, असामाजिक तत्वो, नशेडिय़ों, अड्डेबाजों पर कार्यवाही की जाएगी।
शांति समिति का पुनर्गठन, सोशल मीडिया मॉनीटरिंग टीम, पत्रकारों से चर्चा, संवेदनशील बूथों को चिन्हित करना, मतदान पेटी को मतदान केन्द्र तक सुरक्षित पहुंचाना एवं गिनती के बाद वापसी हेतु पर्याप्त बल नियुक्त किया जायेगा। स्ट्रांग रूम एवं मतदान केन्द्रों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त बल की व्यवस्था की जायंगी।
उन्होंने पुलिस बल को अभी से चुनावी माहौल हेतु तैयार करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन का समन्वय स्थापित करने कहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 8 दिसंबर। नगर पालिक निगम भिलाई के कभी भी विभागों में आगजनी हो जाने पर रोकने के लिए फायर सिलेंडर लगाया गया है। जिससे अचानक किसी कारणवश या ईलेक्ट्रीकल शॉर्ट सर्किट होने से आग लग जाती है। जिससे विभाग कागजात जलने या किसी दुर्घटना को रोकने के लिए यह सिलेंडर सभी विभागों के दरवाजे के पास लगाया गया है। जिससे किसी प्रकार की घटना होने पर उसको तत्काल रोका जा सके।
आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने सभी विभाग के कर्मचारियो को अपने आफिस के बाहर बुलाया। उनको ड्राई पावडर सिलेंडर की जानकारी दिए कि किस प्रकार से आगजनी को रोका जा सकता है। अक्सर देखा जाता है कि आफिस, भवन एवं अन्य जगहों पर किसी बिजली के तार टुटने या एसी फटने की वजह से आग लग जाती है। जिससे वहां पर रखे सभी कागज, लकड़ी या अन्य सामग्री आग से जल जाते है। जिसको रोकने के लिए सिलेंडर के उपयोग से कैसे आग पर काबू पाया जाए उसके बारे में जानकारी प्रदान की गई। आयुक्त की उपस्थिति में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी ने आग जलाकर उसे सिलेंडर के माध्यम से बूझाकर दिखाया। आयुक्त स्वयं सभी विभागो में जाकर निरीक्षण किये की सभी विभागो में यह उपकरण लगाया गया है कि नहीं। जिससे आपतकालीन की स्थिति होने पर दुर्घटना को रोका जा सके। प्रशिक्षण के दौरान निगम के सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अधिक संख्या में उपस्थित रहे एवं प्रशिक्षण की जानकारी लिए।
यातायात पुलिस ने रेवाडीह चौक में की कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,8 दिसंबर। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 4 वाहनों पर पुलिस ने कार्रवाई की। वहीं 52 वाहन चालकों से 16 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूल किया।
मिली जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस एवं यातायात टीम द्वारा शहर के रेवाडीह अटल विहार चौक पेंड्री में शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 4 वाहन चालकों के विरूद्ध धारा 185 मो.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। जिसमें मोटर साइकिल चालक किरण साहू निवासी सुंदरा, मोटर साइकिल चालक गुन्नूराम निवासी तुमड़ीबोड़, मोटर साइकिल चालक हीरामन साहू निवासी आरगांव एवं मोटर साइकिल चालक रिकेश कुमार वर्मा निवासी भर्रीटोला को वाहन चेकिंग के दौरान रोककर चेक करने से शराब सेवन करना प्रतीत होने पर ब्रीथ एनालाईजर मशीन से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पाए जाने से मोटरयान अधिनियम की धारा 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया, जिसे न्यायालय पेश किया जाएगा। वाहन जब्त कर सुरक्षार्थ यातायात कार्यालय में रखा गया है।
इसी प्रकार नो-पार्किंग वाहनों में 20 कार्रवाई, दुपहिया वाहन में तीन सवारी में 07 कार्रवाई, दुपहिया वाहन में बिना हेलमेट पर 5 एवं अन्य धाराओं में 20 वाहनों पर कार्रवाई कर कुल 52 वाहन चालकों से 16600 रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।
प्रतिमा को छुपाकर रखा था घर पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। ग्राम चिद्दो स्थित मंदिर से गणेशजी, शिवलिंग, बैल और हनुमान जी की मूर्ति को चोरी करने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने चोरी किए गए मूर्तियों को बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिद्दो निवासी दीपक कुमार साहू ने 3 दिसंबर को डोंगरगढ़ थाना में रिपोर्ट कराया कि ग्राम चिद्दो से डोंगरगढ़ आने वाले रोड़ किनारे नाला पुल के पास स्थित एक सार्वजनिक पुराने मंदिर में गणेशजी, शिवलिंग, बैल एवं हनुमानजी की मूर्ति विराजमान किया गया था। 3 दिसंबर को सुबह पूजा करने गया तो देखा कि हनुमानजी की मूर्ति नहीं थी। इससे पहले एक दिसंबर को गणेशजी की मूर्ति, शिवलिंग एवं बैल की मूर्ति नहीं था। 3 दिसंबर को हनुमान जी का मूर्ति नहीं होने पर शंका हुआ और कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है एवं पूजा सामान को बिखेर दिया है, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा है कि रिपोर्ट पर डोंगरगढ़ थाना में धारा. 299, 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मूर्तियों की पता तलाश के लिए एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देश पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में थाना डोंगरगढ़ एवं सायबर सेल राजनांदगांव का टीम गठित किया गया था। उक्त दोनों टीम अलग-अलग एंगल से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए मूर्तियों की पतातलाश में जुट गई। टीम को सूचना मिली कि ग्राम बछेराभाठा निवासी भुवन चंद्रवंशी अपने घर में मूर्ति रखा है कि सूचना पर भुवन चंद्रवंशी उम्र 35 साल का पता तलाश कर पूछताछ किया, जो आरोपी अपने मोटर साइकिल से ग्राम चिद्दो आकर मंदिर में रखे गणेशजी, शिवलिंग, बैल मूर्ति एवं हुनमानजी के मूर्ति को चोरी कर अपने घर के आलमारी में छुपाकर रखना बताने पर पुलिस आरोपी के घर पहुंचकर आरोपी के घर अंदर रखे आलमारी से गणेशजी, शिवलिंग, बैल मूर्ति एवं हुनमानजी के मूर्ति को बरामद कर मोटर साइकिल सहित जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
राजनांदगांव, 8 दिसंबर। पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला ईकाई राजनांदगांव की मासिक बैठक 8 दिसंबर को स्थानीय ठा. प्यारेलाल हाईस्कूल में रखी गई है। बैठक में नगरकोट (धमतरी) में संगठन के स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले सम्मेलन में भाग लेने पर चर्चा की जाएगी।
जिले के महामंत्री सुधीर शेंडे ने पदाधिकारियों व सदस्यों से उपस्थिति की अपील की।
दुर्ग, 8 दिसंबर। शराब पीने के दौरान दोस्तों के बीच हुए विवाद पर शराब के नशे में आरोपी ने लाठी से वार कर अपने ही साथी की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची उतई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ग्राम मर्रा निवासी आरोपी मनीराम यदु एवं मृतक त्रिलोकी राम ठाकुर की आपस में दोस्ती थी।
उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि आरोपी मनीराम यदु निवासी ग्राम मर्रा शुक्रवार की रात को गांव के ही रहने वाले अपने साथी त्रिलोकी राम ठाकुर के साथ बैठकर शराब पी रहा था। पहले त्रिलोकी राम ठाकुर ने अपने पैसे से शराब मंगाई, इसके बाद दोनों ने शराब का सेवन किया। इसके बाद त्रिलोकी राम ने मनीराम से कहा कि अब तू मुझे अपने पैसे से शराब पिला और शराब लाने के लिए 600 रुपए दे।
आरोपी मनीराम के पास कैश न होने पर त्रिलोकी राम ने कहा कि क्यूआर कोड के जरिए पैसा भेज। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी और विवाद बढऩे पर आरोपी गुस्से में अपने घर गया। आरोपी ने घर जाकर लाठी लाया और त्रिलोकी राम पर लगातार वार कर दिया। इससे त्रिलोकी राम को गंभीर चोटे आई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला था।
लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल त्रिलोकी ठाकुर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उतई भिजवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 8 दिसंबर। यात्री बसों में बरती जा रही अनियमितताओं से यात्रियों को होने वाली व्यवहारिक समस्याओं से रूबरू कराते हुए चिरमिरी नगर निगम के पूर्व महापौर के. डोमरू रेड्डी ने मंत्रालय में छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन सचिव एस. प्रकाश से मुलाकात कर, इन समस्याओं के निराकरण की मांग रखी है।
श्री रेड्डी ने कहा है कि चूंकि बस गरीब नागरिकों के सुलभ यात्रा का प्रमुख साधन है, इसलिए इनमें आ रही ऐसी दिक्कतों का निराकरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों के सुविधाओं के लिए ध्यानाकर्षित कराने वाले इन विषयों को सचिव साहब ने गंभीरता से लिया है और शासन के दिशा निर्देशों के तहत यथोचित कार्यवाही करने हुए समस्याओं का समाधान करते हुए, आम नागरिकों के लिए मिलने वाले सुविधाओं को सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
पूर्व महापौर ने शासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा है कि कोरोना काल में यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए पहले बस संचालकों ने यात्रियों से खाली सीट का भी पैसा वसूल किया और बाद में कोरोना के हट जाने के बाद भी उसी बढ़े हुए किराये के अनुपात में आज भी किराया वसूला जा रहा है, जिस ओर न तो विभाग का ध्यान है और न ही शासन के जनप्रतिनिधियों का।
पत्र में कहा गया है कि हमारे प्रदेश के सडक़ मार्ग से यात्री बसों में प्रतिदिन लाखों की संख्या में सफर कर रहे आम नागरिकों से बस परिचालन में लगे व्यवस्थापकों के द्वारा खुलेआम लूट किया जा रहा है, जिसे रोका जाना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने बताया है कि बिना किराया सूची के बेधडक़ चलाने वाले बसों में किराया सूची लगाया ही नहीं गया है और आज कल तो बसों को व्यावसायिक उपयोग वाले समान ढोलाई का प्रमुख साधन बना लिया गया है, नियम कानूनों की परवाह किये बगैर, बेधडक़ रूप से परिवहन किये जा रहे हैं और इसे देखने वाला कोई नहीं है। इसमें टायर, मोटर पार्ट्स सहित बड़े - बड़े बण्डल लाये ले जाये जा रहे हैं। कई बार तो यात्रियों के समान को रखने तक के लिए डिक्की में जगह नहीं बचती और सामान उतारने चढ़ाने की हड़बड़ी के दौरान सडक़ किनारे चल रहे दूसरे वाहनों व राहगीरों को नुकसान होते-होते भी रह जाता है। परिणामस्वरूप कई बार यात्री और बस कंडक्टरों के बीच कहासुनी भी होती रहती है।
श्री रेड्डी ने कहा है कि परिवहन सचिव से हुई बातचीत काफी सकारात्मक रही है और किराया सूची लगाने सहित बसों के रूट चार्ट के डिजिटलाईजेशन को लेकर प्रदेश सरकार नए एप लाने की तैयारी कर रही है, जिससे किस रूट में किस - किस समय कौन - कौन सी बस है, क्या किराया है, ये सब की जानकारी मोबाइल पर ही यात्रियों को मिल सकेगी।