महासमुन्द

चयनित खिलाड़ी संभाग स्तर पर हिस्सा लेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 13 जुलाई। पं.श्यामा प्रसाद मुखर्जी (टाउन हाल) में जिला स्तरीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में पिथौरा, बसना, सरायपाली, बागबाहरा एवं महासमुंद विकासखंड से 112 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर तीन आयु वर्गों में आयोजित की गई।
टूर्नामेंट डायरेक्टर हेमंत खुटे ने बताया कि यह स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय नियमानुसार स्विस लीग पद्धति से 4 चक्रों में खेली गई। स्पर्धा की पूरी तरह से निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने हेतु अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त साफ्टवेयर स्विस मैनेजर का उपयोग पेयरिंग हेतु किया गया तथा सभी चक्रों की पेयरिंग व परिणाम इंटरनेट पर चेस रिजल्ट के माध्यम से अपलोड किया गया।
हेमंत ने आगे बताया कि पिथौरा में ही आगामी 25 अगस्त को संभाग स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इसके चयनित खिलाड़ी सितंबर माह में आयोजित होने वाली राज्य चयन स्पर्धा में रायपुर संभाग से प्रतिनिधित्व करेंगे।
स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर विकासखंड क्रीड़ा प्रभारी सुधीर प्रधान व संयोजक राजेश साहू ने उदघाटन अवसर पर खिलाडिय़ों को खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता के परिणाम एवं चयनित खिलाडिय़ों के नाम इस प्रकार है- सीनियर वर्ग (अंडर - 19) बालक वर्ग में आयुष बरीहा प्रथम (सरायपाली) द्वितीय जसवंत साहू (पिथौरा) तृतीय दीपांशु प्रधान (सरायपाली) चतुर्थ चौलेश साहू (पिथौरा) पंचम हिमांशु यादव (पिथौरा)।
बालिका वर्ग में प्रथम- अनुपमा साहू (पिथौरा ) द्वितीय दीक्षा बारीक (सरायपाली) तृतीय फातिमा (सरायपाली) चतुर्थ मंजुला साहू (पिथौरा) पंचम नीरा यादव यादव ( पिथौरा)
जूनियर बालक वर्ग (अंडर- 17) में पहला स्थान- इशांत भोई (सरायपाली) दूसरा चिराग यदु (महासमुंद) तीसरा ऋषभ यादव (पिथौरा) चौथा शौम्य चंद्राकर (महासमुंद ) पांचवा ओबेद तांडी ( सरायपाली)
बालिका वर्ग में पहला स्थान- प्रिया साहू (बागबाहरा) दूसरा इशिका भोई (पिथौरा) तीसरा प्राची तांडी (पिथौरा) चौथा अलसामा कालिमा (सरायपाली) पांचवा अनिता साहू (पिथौरा)
सब जूनियर बालक वर्ग (अंडर- 14) में पहला- डूगेश निर्मलकर (पिथौरा) दूसरा दिव्यांश भोई (सरायपाली) तीसरा वंश चंद्राकर (बागबाहरा) चौथा अंकुर ध्रुवंशी (महासमुंद) नेताम यादव (महासमुंद)
बालिका वर्ग में पहला स्थान- आशी सतपथी ( सरायपाली) दूसरा सृष्टि प्रधान (सरायपाली) तीसरा होशिका पटेल (पिथौरा) चौथा खुशी ठाकुर (बागबाहरा) पांचवा नीतू साहू ( सरायपाली)।
इस चयन स्पर्धा में चयनित 30 खिलाडिय़ों में 11 पिथौरा, सरायपाली 11, 5 महासमुंद व 3 खिलाड़ी बागबाहरा विकासखंड से शामिल हैं।
उक्त स्पर्धा का संचालन में चीफ आर्बिटर चंदन विश्वकर्मा ने किया। आर्बिटर पैनल में राजेश्वरी ध्रुवंशी, हेमराज प्रधान शामिल थे। टेक्निकल सपोर्ट फीडे आर्बिटर रॉकी देवांगन का मिला। चयनकर्ताओं की टीम में हेमंत खुटे,राजेश्वरी ध्रुवंशी, भूपेंद्र प्रधान, लखेश्वर भाई , भूपेंद्र प्रधान,तृषा शर्मा, मंजिला व शैलेश शुक्ला को शामिल किया गया था।
हेमंत खुटे ने जिले के चयनित खिलाडिय़ों से अपील की है कि पिथौरा में संचालित नाइट चेस क्लब आकर वे मार्गदर्शन ले सकते हंै तथा बिना किसी शुल्क के रोजाना अभ्यास कर सकते हैं।