बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जुलाई। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, जगदलपुर में आयोजित बुलबुल शिविर का दिन उत्साह, अनुशासन और विविध गतिविधियों से भरपूर रहा।
सुबह राउज कॉल, बी.पी. सिक्स और योगाभ्यास से दिन की शुरुआत हुई। डेन निरीक्षण, नाश्ते और ध्वज वंदन के पश्चात प्रतिभागियों ने तृतीय एवं चतुर्थ चरणों का प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें प्राथमिक उपचार, नेतृत्व कौशल, समाज सेवा और इंद्रिय ज्ञान गतिविधियाँ शामिल थीं।
सायंकाल ग्रैंड कैम्प फायर का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथियों मीरा हिरवानी एवं कंचन विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीत, लोकनृत्य, लघु नाटक जैसी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन ने बच्चों के आत्मविश्वास, मंच कौशल और टीम भावना को उजागर किया। रात्रि में प्रोफिशिएंसी बैज की जांच के साथ शिविर दिवस का समापन उल्लास और संतोष के वातावरण में हुआ।