गरियाबंद

कार ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर
13-Jul-2025 6:11 PM
कार ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर

 2 जख्मी, कार चालक हिरासत में 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 जुलाई।
राजिम-नवापारा शहर को जोडऩे वाली महानदी पुल पर बीती रात एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवती को बुरी तरह से ठोकर मार दी।  स्कूटी को चपेट में लेने के बाद कार ने दूसरे बाइक को भी ठोकर मार दिया। इस हादसे में युवती का पैर फ्रेक्चर हो गया।  उसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेज दिया गया है। वहीं बाइक चालक भी जख्मी हुआ। घटना के बाद पुल में भारी भीड़ लग गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक, नवापारा के दम्मानी कालोनी की रहने वाली अंजली सिंह (20 वर्ष)अपनी मां और छोटी बच्ची के साथ नवापारा से राजिम की ओर जा रही थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कार क्रं सीजी 13 एएक्स 1146 ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया।

 

स्कूटी के बाद बाइक को मारी ठोकर

बताया जा रहा है कि स्कूटी को चपेट में लेने के बाद कार ड्राइवर दूसरे बाइक को भी ठोकर मार दिया। घटना के बाद पुल का गाडिय़ों की कतार लग गई। घटना के बाद नवापारा और राजिम थाने से पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। 


अन्य पोस्ट