धमतरी

जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में उठा आत्मान्द-अंग्रेजी विद्यालय में त्रुटिपूर्ण सेटअप का मुद्दा
13-Jul-2025 7:01 PM
जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में उठा आत्मान्द-अंग्रेजी विद्यालय में त्रुटिपूर्ण सेटअप का मुद्दा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 13 जुलाई। जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा जिले में संचालित स्वामी आत्मान्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम के त्रुटिपूर्ण सेटअप का मुद्दा उठा अवगत कराया गया की इन विद्यालयों में सैकड़ों हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी उच्च न्यायालय ई शिक्षा विभाग के आदेशानुसार अध्ययनरत है। इसके बावजूद इन विद्यालयों में राजनीती, भूगोल, अर्थशास्त्र, भौतिक जैसे महत्वपूर्ण विषयों का सेटअप ही नहीं है ।

कार्यालय कलेक्टर धमतरी के सभा कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में संघ संगठनों द्वारा विभिन्न विभागों में कमियों को अवगत कराया गया। इस क्रम में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ धमतरी जिला अध्यक्ष चंदूलाल चंद्राकर ने शिक्षा विभाग के कर्मचारी जो अन्य विभाग में सलग्न है का मुद्दा उठाया। जिला प्रतिनिधि के रूप में उपस्थिति राजेश पाण्डेय द्वारा जिला में संचालित स्वामी आत्मान्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम के त्रुटिपूर्ण सेटअप की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवगत कराया की इन विद्यालयों में सैकड़ों हिन्दी माध्यम के विद्यार्थी उच्च न्यायालय ई शिक्षा विभाग के आदेशानुसार अध्ययनरत है। लेकिन इन विद्यालयों में राजनीती, भूगोल, अर्थशास्त्र, भौतिक जैसे महत्वपूर्ण विषयो का सेटअप हीं नही है।

युक्तियुक्तकरण के बाद शिक्षकों के कमी के चलते पीएम श्री स्कूल भी शिक्षकों की कमी का दंश छेल रहा है। आत्मान्द और अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का मामला सहायक शिक्षकों प्रयोगशाला द्वारा द्वारा हायर सेकेण्डरी में बोर्ड कक्षाओं का गणित विषय अध्यापन कराया जा रहा है। जबकि स्कूल शिक्षा विभाग का आदेश है की सहायक शिक्षक प्रयोगशाला से अध्यापन कार्य नही लिया जाना है। वहीं हिन्दी माध्यम मे कला संकाय के एक भी शिक्षकों का सेटअप नही है, जबकि विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इसी तरह माध्यमिक शाला में 6 से 8 हेतु हिन्दी माध्यम का सेटअप दिया गया है जबकि न कक्षा है और न हीं कोई विद्यार्थी है।

युक्तियुक्तकरण में प्रक्रिया में स्कूलों का त्रुटिपूर्ण समायोजन किया है। स्कूलों मे पदस्थ लिपिक वर्ग का अन्य विभाग में सलंग्ननिकरण किया है। शिक्षा व्यवस्था की गहरी समझ रखने वाले पूर्व बीआरसीस श्री पाण्डेय सबसे महत्वपूर्ण विषय उठाते हुए कहा कि लोक शिक्षण संचानालाय द्वारा स्वामी आत्मान्द स्कूल का सेटअप हिन्दी माध्यम को चलाने हेतु आवश्यकता की मांग की गयी थी, किन्तु अभी तक आवश्यक सेटअप नही दिया गया है। जिलाप्रतिनिधि भावेश चन्द्रवंशी ने त्रुटिपूर्ण सेटअप में सुधार की बात रखी जिस पर अपर कलेक्टर ने संगठन प्रतिनिधियों से चर्चा करने का निर्देश जिला शिक्षाधिकारी को दिया है।


अन्य पोस्ट