गरियाबंद

गरीबों को पक्का मकान, मोदी की गारंटी का नतीजा-विधायक
13-Jul-2025 7:08 PM
गरीबों को पक्का मकान, मोदी की गारंटी का नतीजा-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 13 जुलाई। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा द्वारा हितग्राहियों को भवन निर्माण की भवन अनुज्ञा एवं नक्शा का वितरित किए गए। ऋषिदास वैष्णव सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक इंद्रकुमार साहू, नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी एवं पार्षदगणों द्वारा 131 पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास निर्माण हेतु भवन अनुज्ञा एवं नक्शा का वितरित किए गए।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नवापारा नगर के कुल 21 वार्डों में 131 गरीब परिवारों के लिए भवन निर्माण और कुल 327.5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। इस अवसर पर विधायक इंद्रकुमार साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। उसी का परिणाम है कि गरीबों का पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है। मोदी की गारंटी पर सभी को भरोसा है। विष्णुदेव साय की सरकार राज्य में सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने, लोगों की खुशहाली और मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रही है।

नगरपालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने सभी लाभार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि 131 प्रधानमंत्री आवास के बाद, 161 और नए प्रधानमंत्री आवास दिए जाएंगे। जिसकी स्वीकृति मिल गई है। ट्रिपल इंजन सरकार का लाभ गरीबों को मिल रहा है।

कार्यक्रम में सभापति सचिन सचदेव, रवि साहू, सहदेव कंसारी, जग्गू यादव, पूजा कंसारी, केकती सोनवानी, निर्मला धीरज साहू, पार्षद भरत सोनकर, नम्मू ध्रुव, जीना निषाद, लोमेश्वरी साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी लवकेश कुमार पैकरा, इंजीनियर शिव कुमार गर्ग, पालिका के कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में हितग्राही एवं नगरवासी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट