गरियाबंद

जनप्रतिनिधियों व सैकड़ों ग्रामीणों ने किया एक साथ पौधरोपण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 13 जुलाई। विकासखंड मैनपुर के ग्राम पंचायत जिड़ार में आज विकासखण्ड स्तरीय पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर बी एस उईके, जिला पंचायत सीईओ जी आर मरकाम, एसडीएम तुलसीदास मरकाम, जिला पंचायत सदस्य , जनपद सदस्य, सरपंच एवं अतिथियों ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया।
इस दौरान विशाल पौधारोपण कार्यक्रम में सभी क्षेत्रवासी, ग्रामीण युवा, मितानिन बहने एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियो ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। सभी ने पौधारोपण किया, साथ ही पौधों की सुरक्षा करने की भी जिम्मेदारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने कहा-शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत एक पेड़ मां के नाम अभियान में सभी क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। वृक्षारोपण का यह कार्यक्रम त्यौहार जैसे माहौल में आयोजित किया गया।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमारा काम सिर्फ पौधारोपण तक नहीं रहना चाहिए। बल्कि इन पौधों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने फलदार वृक्षों के रोपण पर उनके महत्व के संबंध में भी लोगो को बताया।
कलेक्टर ने कहा -आज पौधारोपण के इस अभियान में सभी क्षेत्रवासियों का और विभागों का सहभागिता सराहनीय है। पौधारोपण मात्र एक प्रतीक नहीं यह भविष्य के पीढिय़ों के लिए शुद्ध वायु, हरियाली और जीवन रक्षा की दिशा में हमारा उत्तरदायित्व है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी आर मरकाम ने कहा कि यहां जो पौधारोपण किया गया है, यह लगभग 30 एकड़ जमीन है। इसे सभी स्वसहायता समूह के सदस्य एक -एक एकड़ जमीन में पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली है, जो अपने आप में एक मिसाल है।
पौधारोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया, साथ ही अपने घर के आसपास एवं खुले जगह में वृक्षारोपण कर प्रकृति के संरक्षण में योगदान देने की अपील की है।