बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 जुलाई। बलौदाबाजार नगर के सबसे बड़े मोक्षधाम की बदहाल स्थिति को देख आज नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पार्षदगण, वरिष्ठ नागरिक एवं समाजसेवियों ने एकजुट होकर श्रमदान किया।
यह पहल उस समय हुई, जब हाल ही में नगर के वरिष्ठ शिक्षक सोहनलाल गुरुजी के अंतिम संस्कार के अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्धजन इस मोक्षधाम पहुंचे थे।
वहां फैली गंदगी, अव्यवस्था और उपेक्षा को देख हर कोई व्यथित हो गया। यह वही स्थान है जहां किसी भी व्यक्ति को जीवन की अंतिम विदाई दी जाती है, और ऐसे स्थान की दुर्दशा देखकर नगरवासियों में आक्रोश और पीड़ा का भाव उत्पन्न हुआ।
नगरपालिका द्वारा पूर्व में इस मोक्षधाम में लाखों रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए गए थे, किंतु रखरखाव की कमी और लापरवाही के चलते इसकी हालत अत्यंत खराब हो गई थी। विशेषकर जिस शिक्षक ने जीवनभर विद्यार्थियों को डॉक्टर, कलेक्टर, एसपी, इंजीनियर जैसे उच्च पदों तक पहुँचाया, उन्हीं के अंतिम संस्कार के समय मोक्षधाम की गंदगी ने नगर की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए।
इस पीड़ा को समझते हुए अगली ही सुबह नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के नेतृत्व में पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य श्याम सुंदर केशरवानी, नगर पालिका के मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी, पार्षदगण, बिजली विभाग, जल विभाग, सफाई विभाग के कर्मचारी, और नगर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एकत्र हुए और सामूहिक श्रमदान किया।
सभी ने मोक्षधाम परिसर की सफाई की, कचरा हटाया, पेड़-पौधों की कटाई-छंटाई की तथा इसे स्वच्छ और गरिमामय स्वरूप देने के लिए सौंदर्यीकरण का संकल्प लिया।
नगरवासियों ने इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में नगर के सभी प्रमुख स्थलों का रखरखाव नियमित रूप से किया जाएगा, विशेषकर उन स्थानों का जो जीवन के अंतिम चरण से जुड़े होते हैं।