रायगढ़

सड़क निर्माण के लिये भूख हड़ताल पर बैठा ग्रामीण
13-Jul-2025 5:19 PM
सड़क निर्माण के लिये भूख हड़ताल पर बैठा ग्रामीण

 

 

पांचवे दिन तहसीलदार ने आश्वासन देकर तुड़वाई हड़ताल
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायगढ़, 13 जुलाई।
रायगढ़ जिले में एक के बाद एक कई आंदोलन करने के बावजूद सड़क निर्माण का काम शुरू नही होनें से नाराज ओबीसी महासभा बैनर तले चैतराम साहू के द्वारा पिछले पांच दिनों से किया जा रहा मौन भूख हड़ताल आज समाप्त हुआ। आज तहसीलदार अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने लिखित आश्वसान देकर जूस पिलाकर यह आंदोलन समाप्त कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक 02 जुलाई को ओबीसी महासभा के द्वारा जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा गया था कि ओबीसी तहसील इकाई के संभाग अध्यक्ष चैतूराम साहू ने 14 अपै्रल को छाल से ऐडु, खेदापाली, बांधापाली, नवापारा तक सड़क निर्माण बनाये जाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल में बैठे थे। इस दौरान तत्कालीन तहसीलदार के मध्यस्थता से सड़क निर्माण कंपनी के इंजीनियर के लिखित आश्वासन पर मानसून से पहले सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया गया था। इसके बावजूद आज तलक सड़क निर्माण पूरा नही हो सका। सड़क निर्माण का कार्य पूरा नही हो पाने की स्थिति में ओबीसी महासभा के बैनर तले चैतूराम साहू के द्वारा 08 जुलाई की दोपहर से सड़क निर्माण की मांग को लेकर फिर से मौन-भूख हड़ताल किया जा रहा था।  

08-10 बार किया जा चुका आंदोलन
ओबीसी महासभा के छाल तहसील उपाध्यक्ष निर्मल प्रसाद साहू ने बताया कि साल भर से अधिक समय से यहां की सड़क अत्यंत खराब है, यहां के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर 08 से 10 बार बड़े से बड़े आंदोलन कर चुके हैं इसके बावजूद आज तलक यहां की सड़क निर्माण का काम शुरू नही सका है। हर बार उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ मिला ही नही है। इसी को लेकर 8 जुलाई से ओबीसी महासभा बैनर तले चैतूराम साहू के द्वारा मौन वत्र रखते हुए भूख हड़ताल किया जा रहा था।  
10 को बिगड़ी थी तबियत
निर्मल प्रसाद साहू ने बताया कि इस दौरान लगातार प्रशासनिक टीम के अलावा डाक्टर की टीम मौके पर पहुंच रही थी। 10 जुलाई की रात चैतूराम साहू की तबियत बिगड़ जाने की स्थिति में उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन इसके बावजूद उनका यह मौन भूख हड़ताल जारी रहा। इस आंदोलन को ओबीसी महासभा के अलावा गांव बीडीसी, सरपंच, उप सरपंच के अलावा गांव के अन्य लोगों का भी पूरा सहयोग रहा।
 

लिखित आश्वासन के बाद
 समाप्त हुआ आंदोलन

निर्मल प्रसाद साहू ने बताया कि आंदोनल के छठवे दिन लोक निर्माण विभाग छाल के उप अभियंता एवं तहसीलदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि वर्तमान में छाल से खरसिया निर्माण कार्य वर्षा ऋतु के कारण बंद है। किंतु सड़क मरम्मत कार्य प्रगतिरत है। वर्षाकाल तक सड़क मरम्मत गड्ढों का भराव कार्य आवश्यकतानुसार चलता रहेगा। वर्षा ऋतु पश्चात सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके पश्चात उन्होंने जूस पिलाकर चैतूराम साहू का आंदोलन समाप्त कराया गया।
इनकी भी रही महत्वपूर्ण भूमिका
सड़क निर्माण की मांग को लेकर चैतूराम साहू के साथ ओबीसी महासभा जिला प्रवक्ता श्रीमंत राव, सौकीलाल नेताम, परमेश्वर राठिया, संतराम खुंटे बीडीसी, धीरज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, रवि चंद्रा, मौसमी शर्मा, श्यामकुमार राठिया सरपंच, अशोक पांडे, उपसरपंच छाल, अंगद गबेल, कृष्ण कुमार शर्मा, संजय प्रजापति के अलावा अन्य लोगों की भी उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट