बिलासपुर
नरेन्द्र व्यास और नरेश चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नये जज
05-Feb-2021 6:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 फरवरी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में दो नये जजों की नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मंजूरी दी है। इनमें सीनियर एडवोकेट नरेन्द्र कुमार व्यास और न्यायिक अधिकारी नरेश कुमार चंद्रवंशी शामिल हैं। चंद्रवंशी इस समय छत्तीसगढ़ शासन के विधि विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत हैं। दुर्ग निवासी चंद्रवंशी अनेक जिलों में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं। वे राज्यपाल के विधि सलाहकार के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इन्हें मिलाकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या 16 हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने कलकत्ता हाईकोर्ट के लिये भी 8 जजों की नियुक्ति की अनुशंसा की है। ये सभी न्यायिक अधिकारी हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


