बिलासपुर

पैरोल पर छूटे हत्या के आरोपी सहित दो गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 जनवरी। मारपीट को लेकर उपजे विवाद में एक चाउमिन ठेला चलाने वाले की दो आरोपियों ने मारपीट कर हत्या कर दी। इनमें से एक हत्या का पहले से ही आरोपी है जो पैरोल पर छूटा हुआ है।
सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रविदास मानिकपुरी सरकंडा शहीद भगत सिंह स्कूल के पास में चाउमिन का ठेला लगाता था। 24 जनवरी को उसका पड़ोस में रहने वाले अमित मरकाम के भाई से विवाद हुआ था। 25 जनवरी को जब वह ठेला लगाने पहुंचा तो अमित मरकाम (24 वर्ष) तथा ईश्वर महरौलिया (34 वर्ष) ने अपने साथियों के साथ मिलकर रवि मानिकपुरी की जमकर पिटाई कर दी। दोपहर में घर पहुंचकर रवि ने अपनी पत्नी सुशीला को इस बात की जानकारी दी। घबराई पत्नी अपने दो बच्चों के साथ उसे लेकर अपने मायके भरारी (रतनपुर) लेकर आ गई। रतनपुर में रविदास की तबियत अचानक बिगडऩे लगी। उसे एम्बुलेंस से बिलासपुर ले जाने की तैयारी की जा रही थी कि उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। घटना की रिपोर्ट पत्नी ने दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। सिम्स चिकित्सालय के पास पुलिस ने दोनों आरोपियों को एफआईआर के दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी ईश्वर पहले से ही हत्या के एक मामले में आरोपी है और इस समय वह पैरोल पर बाहर है।
हत्या की एक अन्य पुरानी वारदात में सरकंडा पुलिस ने अंगुल, ओडिशा से आरोपी इकबाल अली को भी गिरफ्तार किया है।