बस्तर

गांजा तस्करी, 2 युवतियां हिरासत में
27-Mar-2021 9:59 PM
गांजा तस्करी, 2 युवतियां हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 27 मार्च। मोटर सायकल में गांजा का परिवहन करते हुये एमपी की 2 युवतियों को नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

नगरनार थाना प्रभारी शिव शंकर गेंदले ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक मोटर सायकल क्रमांक ओडी -30-जी -0820 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के उदेश्य से म.प्र. प्रदेश परिवहन कर ले जा रहे हंै। इस सूचना के तुरंत बाद  नगरनार पुलिस द्वारा ने ग्राम पंचायत नगरनार चौक में नाकाबंदी की। कुछ समय बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक मोटर सायकल क्रमाक ओडी -30-जी -0820 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे नाकाबंदी कर आरोपी अंजली ठाकुर (19 वर्ष) जिला जबलपुर (म प्र.), राम कुमारी (20 वर्ष) जिला जबलपुर (म.प्र.) के कब्जे से 21 किलो गांजा किमती 1,05,000/रू-(एक लाख पांच हजार रूपये) एवं एक मोटर सायकल क्रमांक ओडी-30-जी-0820 को बरामद कर जब्त किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट