बस्तर

संसदीय सचिव रेखचंद ने लगवाया कोरोना टीका
27-Mar-2021 9:51 PM
 संसदीय सचिव रेखचंद ने लगवाया कोरोना टीका

जगदलपुर, 27 मार्च। जगदलपुर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने शनिवार को महारानी अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग हॉस्टल टीकाकरण केंद्र जाकर कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया।

 आम जनता को जारी संदेश में विधायक जैन ने कोरोना महामारी आपदा से बचाव के लिए जगुरकता  एवं सतर्कता को सबसे जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी फिर तेज़ी से फैल रही है। इससे बचाव के लिए शासन प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करना अति आवश्यक है। लोग टीका को लेकर मन से भ्रम निकल दें और हर व्यक्ति टीका लगाने आगे आये। इस बीमारी से सबको मिलकर लडऩा होगा। शासन प्रशासन का सहयोग करते हुए सभी एक बार फिर एकजुट होकर इस संकट को मात देने कमर कस लें। विधायक जैन ने कहा कि वे खुद हर समय इस अभियान में साथ खड़े है और आगे भी जनता के साथ मिलकर जरूरी सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।


अन्य पोस्ट