बस्तर

शांति समिति की बैठक में संसदीय सचिव ने की अपील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 मार्च। आगामी सप्ताह में होली के साथ ही दूसरे महत्वपूर्ण पर्वों के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए त्यौहारों का आनंद उठाने की अपील संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने की।
जिला कार्यालय के आस्था कक्ष में आयोजित बस्तर जिला शांति समिति की बैठक में संसदीय सचिव ने कहा कि त्यौहार हमारी परम्पराओं में शामिल हैं, किन्तु इन परम्पराओं को निभाते समय कोरोना के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी है। इस दौरान महापौर सफीरा साहू, नगर निगम सभापति कविता साहू, कलेक्टर रजत बंसल, अपर कलेक्टर अरविंद एक्का सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
संसदीय सचिव ने कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोना को हराया जा सकता है, जिससे हमारे परिजन और हमारा यह समाज सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें। उन्होंने सभी से मास्क पहनने, दो गज की दूरी का पालन करने के साथ ही नियमित तौर पर हाथों की धुलाई की अपील की।
कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन कोरोना को हराने के लिए दो मोर्चे पर कार्य कर रहा है। एक तो बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए इस पर नियंत्रण की कार्यवाही की जा रही है, वहीं दूसरी ओर लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कोरोना के मामले पाए जाने की दर लगभग 0.24 फीसदी है, जबकि पिछली लहर के दौरान यह दर उच्चतम अवस्था में 20 फीसदी तक पहुंच चुकी थी। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना से बिल्कुल घबराने की जरुरत नहीं है, बल्कि सिर्फ सावधानी बरतने की जरुरत है। उन्होंने होम आईसोलेशन जैसी गतिविधियों के सरलीकरण के संबंध में भी जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि लोगों को पर्वों के दौरान अपनी परम्पराओं को मनाने में किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है, किन्तु कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सार्वजनिक आयोजनों में प्रतिबंध लगाया गया है।