बस्तर

जगदलपुर, 26 मार्च। कोतवाली पुलिस द्वारा गुम मोटर सायकल की रिपोर्ट पर बिना देरी किए वाहन की खोज कर, वाहन मालिक को सुपुर्द किया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी योगेष कुमार धु्रव ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि बुधवार को पनारापारा के पास से मोटर सायकल होण्डा साईन क्रमांक सीजी 04 एमएक्स1467 को कोई ले गया है, जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में सउनि प्रेम पानीग्राही हमराह सहा. आरक्षक विरेन्द्र पाण्डे द्वारा तत्काल शहर में व आसपास के क्षेत्र में गुम वाहन की खोजबीन में लग गए। खोजबीन के दौरान आज दंतेश्वरी मंदिर के पास मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमएक्स 1467 लावारिस हालत में मिला, जिसे थाना लाकर तस्दीक किया गया। प्रार्थी को सूचना कर, वाहन की कागजात पेश करने पर वाहन मालिक को सुपुर्दनामा दिया गया। वाहन मिलने पर प्रार्थी द्वारा समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।