बस्तर

संतोष को संसदीय सचिव ने दी बैटरी चलित ट्राईसायकल
25-Mar-2021 9:08 PM
संतोष को संसदीय सचिव ने दी बैटरी चलित ट्राईसायकल

जगदलपुर, 25 मार्च। संसदीय सचिव एवं विधायक  जगदलपुर रेखचंद जैन ने दिव्यांग संतोष कुमार सोनी की मांग को तत्काल मानते हुए बैटरी चलित साइकिल प्रदान किया । कालीपुर अटल आवास में निवासरत संतोष सोनी 90 फीसदी दिव्यांग है। जिसने अपनी दिनचर्या में हो रही कठिनाइयों को विधायक के समक्ष बताया कि उसे दैनिक दिनचर्या के अलावा कमाने के लिए अपने पान ठेला तक पहुँचने में कठिनाई हो रही है। इस संबंध में विधायक रेखचंद जैन ने समाज कल्याण विभाग से शासन की योजना के तहत एवं संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप उन्हें तत्काल बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्रदान किया। इस अवसर पर राजेंद्र त्रिपाठी,कामलसाय कश्यप, शम्भू बेसरा एवम कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट