बस्तर

मितानिनों को प्रशिक्षण
25-Mar-2021 9:07 PM
 मितानिनों को प्रशिक्षण

बकावंड, 25 मार्च। बकावंड ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरगीपाल के सामुदायिक भवन में 25 वां चरण स्वास्थ्य मितानीनों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कोविड-19 के चलते सामाजिक दूरी बनाकर मितानीनों ने प्रशिक्षण हॉल में अपना उपस्थिति दी। यह कार्यक्रम 17 मार्च से प्रारंभ हुआ। पहले बेच के मितानीनों का प्रशिक्षण संपन्न होने के साथ ही दूसरे बैच की प्रशिक्षण भी शुरू हो चुकी है।

मितानीनों की ट्रेनर दया दान नाग ने बताया कि बच्चों को निमोनिया से और लोगों को टीबी जैसे घातक बीमारियों से कैसे बचाया जा सकता तथा महिलाओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। आगे जानकारी देते हुए ब्लॉक समन्वयक पद्मनी पंत ने बताया कि गर्भवती माता की सही समय में पहचान कर अच्छे अस्पताल में भर्ती करवाकर सही इलाज के साथ ही प्रसव किया जा सके। ऐसे तमाम विषयों पर जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण में डॉक्टरों से साथ आसपास के समस्त मितानीन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट