बस्तर

टूर्नामेंट आगामी आदेश तक स्थगित
25-Mar-2021 8:59 PM
 टूर्नामेंट आगामी आदेश तक स्थगित

जगदलपुर, 25 मार्च । राजीव कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही सारी टीमों को सूचित किया जाता है कि छत्तीसगढ़ शासन की मंशा के अनुरूप आमजन को कोरोनावायरस से बचाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाते हुए धार्मिक राजनीतिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद जैसे आयोजनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की स्मृति में रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन आगामी आदेश तक स्थगित किया जाता है आगामी आदेश के बाद पुन: टूर्नामेंट को जहां से रुका है वहीं से आरंभ किया जाएगा। 23 फरवरी से चल रही थी प्रतियोगिता जिसमें 104 टीमों ने भाग लिया दूसरे चरण के अंतिम दौर में थी प्रतियोगिता 10 अप्रैल को फाईनल मुकाबला होना था।


अन्य पोस्ट