बस्तर

नक्सल हमले में शहीद जवानों को मसीह समाज ने दी श्रद्धांजलि
25-Mar-2021 8:56 PM
  नक्सल हमले में शहीद जवानों को मसीह समाज ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 25 मार्च। नारायणपुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को मसीह समाज के युवाओं, लोकल प्रीचर चर्च प्रमुखों समाज के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ लाल चर्च के सामने श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 लाल चर्च के लोकल प्रीचर प्रदीप जान कालेट के द्वारा शोकाकुल परिवारों के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर रत्नेश बेंजमीन इस  घटना पर प्रकाश डालते हुए इस कायराना हमले की कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हुए  उपस्थित युवाओं को आह्वान किया कि इन घटनाओं में हम डरे नहीं है, ना ही निराश है समय आने पर उनको मुंहतोड़ जवाब हमारे डीआरजी के जवानों के द्वारा अवश्य दिया जाएगा। बस्तर में इन घटनाओं से हमारे वीर जवानों का मनोबल बिल्कुल भी नहीं कम हो रहा है बल्कि वे उचित समय का इंतजार कर रहे हैं।

इसके पश्चात सभी युवाओं ने कैंडल जलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके परिवारों के लिए भी इस दुख सहने के लिए प्रभु से शक्ति मांगी गई। इस अवसर पर समाज के युवा रजनीश, निशांत, निधीश प्रदीप, क्षितिज,  फ्रैंकलीन शैलेश,  मिथिलेश संदीप,  राज, अविनाश,  नागा, दिलीप, किरण, विजेंद्र, श्यामलाल, आकाश व  दीपांकर सहित मसीह समाज के युवा उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट