बस्तर

शराब की अवैध बिक्री, युवक बंदी
25-Mar-2021 8:50 PM
 शराब की अवैध बिक्री, युवक बंदी

जगदलपुर, 25 मार्च। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम पुषपाल में अवैध तरीके से देसी व अंग्रेजी शराब बेचने वाले एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है ।

थाना प्रभारी बी आर नाग ने बताया कि  मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राग पुषपाल में एक व्यक्ति अपने घर में हाथ भट्टी का बना महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब घर में रखकर अवैध तरीके से बिक्री कर रहा है, जिस पर पुलिस की टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थल पर जाकर पुलिस की टीम के द्वारा घेराबंदी कर अनंत कश्यप निवासी पुषपाल जगारगुड़ापारा के घर पहुंचकर तलाशी लेने पर घर के कमरे से महुआ शराब कीमत  12,350 रूपये, अंग्रेजी शराब कीमती 14,500 रूपये कुल  किमती 26850 रूपये को बरामद कर  पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध  आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को 24  मार्च को  गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट