बस्तर

शासकीय वाहन चालक यांत्रिकीय कर्मचारी संघ की बैठक
25-Mar-2021 7:09 PM
 शासकीय वाहन चालक यांत्रिकीय कर्मचारी संघ  की बैठक

जगदलपुर, 25 मार्च। रविवार को शासकीय महिला दन्तेश्वरी महाविद्यालय के सामने कोविड-19 सेंटर में शासकीय वाहन चालक/यांत्रिकीय कर्मचारी संघ बस्तर की बैठक आहूत की गई।

 बैठक में  प्रांताध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कांकेर  में 11 अप्रैल को आयोजित प्रांतीय सम्मेलन की रूपरेखा अवगत कराते हुए वाहन चालक, यांत्रिकी कर्मचारियों की विभिन्न मांगों का एजेंडा जिलाध्यक्षों को सौंपा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बस्तर संभाग के समस्त वाहन चालक एकजुट होकर कार्य करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष कांकेर राजेंद्र पांडे, जिलाध्यक्ष बस्तर मोतीलाल वर्मा एवं कार्यालयीन सचिव मोहम्मद यासिर व अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट