बस्तर

स्वच्छता सर्वेक्षण जैसे नामों के आयोजन में गानों में स्वच्छता क्यों नहीं - तरुणा बेदरकर
25-Mar-2021 4:36 PM
स्वच्छता सर्वेक्षण जैसे नामों के आयोजन में गानों  में स्वच्छता क्यों नहीं - तरुणा बेदरकर

जगदलपुर,25 मार्च। स्वच्छता सर्वेक्षण के नाम पर आयोजित जुम्बा में निगम के अधिकारियों और महापौर की गरिमामयी उपस्थिति और सहभागिता में महिला अस्मिता की धज्जियां उड़ाई गयी है। उक्त बातें आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर ने विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण जैसे नामों के आयोजन में गानों में स्वच्छता क्यों नहीं?

उन्होंने आगे कहा कि जगदलपुर निगम प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के द्वारा शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत 20 कदम स्वच्छता की ओर मुहिम चलाया जा रहा है। जिसमें युवाओं और जनसामान्य को इस आयोजन में आकर्षित करने हेतु अलग-अलग कार्यक्रम भी कराया जा रहा है इसी तारतम्य में विगत दो दिन पहले गंगामुण्डा वार्ड में जुम्बा डांस का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे डीजे साउंड सिस्टम के साथ कार्यक्रम को ग्लैमर देने हेतु ताम झाम के साथ आयोजन किया गया और इस आयोजन में फूहड़ता भरे गाने ने महिलाओं की अस्मिता को तार-तार किया है। जहां एक ओर राज्य शासन और जिला प्रशासन महिला दिवस मना कर विविध आयोजन कर जिले और शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तमाम महिला साथियों को सम्मानित कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ निगम प्रशासन द्वारा महिला अस्मिता के साथ खिलवाड़ करना कहां तक जायज है। 

आयोजन के आयोजक निगम प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए आप नेत्री तरुणा बेदरकर ने कहा कि जब स्कूल ,कॉलेज या स्वतन्ंाता, गणतंत्र दिवस में गानों के सलेक्शन को लेकर मर्यादा निर्धारित है तो ऐसे प्रशासनिक आयोजन में ऐसे फूहड़ और वाहियात गाना जो कि एक महिला की इमेज को सिर्फ और सिर्फ एक सेक्स सिम्बोल के रूप में प्रस्तुत करता है, उसका चयन करना कहां तक तर्क संगत है। क्या निगम प्रशासन को इतना संवेदनशील मुद्दा नहीं दिखा, जिस गाने के चलने से महिलाएं आहत होंगी या निगम प्रशासन अपने कार्यक्रम को सफल बनाने और किसी एक वर्ग का समर्थन प्राप्त करने के होड़ में जगदलपुर के युवाओं को अश्लीलता भरा गाना परोसने में भी कोई गुरेज नहीं है। 

श्रीमती बेदरकर ने कहा कि इस कार्यक्रम एक आयोजक एवं प्रायोजकों के द्वारा सार्वजनिक रूप से क्षेत्र की महिलाओं से माफी मांगे, अन्यथा आम आदमी पार्टी उक्त फूहड़ आयोजन के खिलाफ आंदोलन करेगी और साथ ही संस्कृति मंत्रालय में इसकी शिकायत भी करेगी।
 


अन्य पोस्ट