बस्तर
लोहण्डीगुड़ा, 24 मार्च। सर्व आदिवासी समाज व एवायएसयू ब्लॉक ईकाई के पदाधिकारियों द्वारा आज टीबी दिवस पर लोगों को बैनर लगाकर जागरूक किया गया। इस घातक बिमारी के लक्षण लगातार दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, शाम को तेज बुखार या छाती में दर्द जैसे लक्षण अन्य समस्याओं होने पर नजदीकी शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या सामु. स्वास्थ्य केंद्र में जाकर नि:शुल्क उपचार करवाने को कहा गया एवं विश्व में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अस्पताल में सर्व आदिवासी समाज की ओर से मास्क का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष भरत कश्यप, जिला सह सचिव रामु कश्यप, एवायएसयू लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत कश्यप, ब्लॉक उपाध्यक्ष डमरू मण्डावी, महेश कश्यप, जयसिंह कश्यप, गांधी नेगी,पुष्पेन्द्रा मौर्य, मृत्युंजय कश्यप,हेमलाल कश्यप, अनिल बघेल, राजेश कश्यप आदि उपस्थित थे।


