बस्तर

नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
24-Mar-2021 9:10 PM
नक्सली हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर,24 मार्च। मंगलवार को नारायणपुर जिले के नक्सली हमले में शहीद हुए वीर जवानों को जगदलपुर के अमर जवान शहीद स्मारक में आज श्रद्धांजलि दी गई ।
बस्तर चेंबर ऑफ कामर्स, इंद्रावती बचाओ अभियान, अग्नि लघु व्यवसायी संघ, जूनियर चेम्बर ऑफ कॉमर्स  सहित नगरवासियों द्वारा जिसमे किशोर पारख, धरमचंद शर्मा, आंनद मोहन मिश्रा,संपत झा, राजकुमार दंडवानी, पकंज सिंघल, शिवनारायण चांडक, प्रदीप मालवीय, रत्नेश बेंजामिन, रोहित सिंह, बैस एम, श्रीधराव मद्दी,अंशुल गोलछा, चंदेश चांडक, विमल बोथरा, गीतेश सिंघाड़े, हरीश पाराशर, नरेश जैन, आयुष जैन, हर्ष सांखला, निशान्त नाहटा,देवेश सोनी, कुणाल चालिसगांवकर,  वीरेंद्र महापात्र, ब्रजेश दास, नरेश पांडे, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


अन्य पोस्ट