बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,24 मार्च। आज संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचन्द जैन ने न केवल इस क्षेत्र के लोगों को अनेक सौगातें दीं, वरन स्वयं यहां पहुंच कर गांव की वस्तुस्थिति को जानने का प्रयत्न किया।
जि़ला मुख्यालय से लगभग 48 किमी की दूरी पर बसे इन गाँव में आज़ादी के बाद से किसी भी जनप्रतिनिधि के कदम नहीं पड़े थे, नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र रेखचन्द ने पहुंच कर अपने मानवीय चेहरे को उजागर किया। गोरु गोठांन में मिनी आंगनबाड़ी, बोरवेल, सामुदायिक कृषि हेतु बोरवेल और सोलर सिस्टम की सौगात दी। अपने ग्राम भ्रमण के दौरान बच्चों से मिलकर उनके माता-पिता से स्वास्थ्य समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की, ग्राम के आयता मंडावी को इलाज हेतु रायपुर भेजने, हड़माराम की उच्च शिक्षा, बुजी को आंगनबाड़ी कार्यकता के पद पर नियुक्ति के अतिरिक्त मितानिन की नियुक्ति जैसे त्वरित निर्णय भी लिए। श्री जैन विगत कई दिनों से प्रत्येक ग्राम पंचायत पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लगातार शासन की समस्त योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रेरित भी कर रहे हैं। आज इस दौरे में नानगुर कांग्रेस के नीलू राम बघेल, अरुण गुप्ता , सानुएल राजा, विनोद बिसोई, उक्त ग्रामों के सरपंच भी उपस्थित थे।


