बस्तर

शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, बंदी
23-Mar-2021 10:02 PM
शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप, बंदी

जगदलपुर, 23 मार्च। नाबालिक को बहला फुसलाकार शादी का प्रलोभन देकर घर से भगाकर रेप करने वाले एक व्यक्ति को परपा पुलिस ने 22 घण्टे के भीतर खोजबीन कर पकड़ लिया। 

परपा थाना प्रभारी बी आर नाग ने बताया कि प्रार्थी ने  21 मार्च को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग बेटी 19 मार्च कि रात्रि को बिना बताये घर से कहीं चली गई। जिस पर पुलिस की एक टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की जा रही थी । पतासाजी के दौरान गुम बालिका को 22 मार्च को दस्तायाब कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि बालीराम पुजारी द्वारा बहला फुसलाकार शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले गया एवं बलात्कार किया।

मुखबिर से पता चला कि आरोपी ग्राम हाटपदमुर में छुपा हुआ है। सूचना पर आरोपी धरपकड़ हेतु तत्काल पुलिस की टीम रवाना किया गया, जो की आरोपी ग्राम हाटपदमुर में पुलिस को देखकर छिप रहा था। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को  पकड़  लिया । पूछताछ करने पर आरोपी बालीराम पुजारी उम्र 25 वर्ष निवासी हाटपदमुर के द्वारा उपरोक्त अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 366 क, 376 भादवि., 06 पाक्सो एक्ट कायम कर  गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट