बस्तर

शराब की अवैध बिक्री, एक गिरफ्तार
23-Mar-2021 10:00 PM
शराब की अवैध बिक्री, एक गिरफ्तार

जगदलपुर, 23 मार्च। परपा थाना क्षेत्र के मारेगा में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।

परपा थाना प्रभारी बी.आर. नाग ने बताया कि 22 मार्च को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब रखा है। जिस पर तत्काल टीम रवाना कर संतोष सेठिया निवासी ग्राम मारेंगा खासपारा के घर पहुंचकर तलाशी लेने पर घर के कमरे से 15 पेटी कार्टून खाखी रंग का मिला जिसे खोलकर देखने पर 15 पेटी अंग्रेजी शराब कुल कीमती 52,880 रुपये को बरामद कर लिया।  आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट