बस्तर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 12 जनवरी। मनरेगा बचाओ संग्राम के शांतिपूर्ण आंदोलन पर हुए लाठीचार्ज, छात्रों की पिटाई और एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की गिरफ्तारी के विरोध में जगदलपुर के गोलबाजार चौक में सोमवार की दोपहर को विरोध प्रदर्शन किया गया।
छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री श्री मोदी व उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
शहर जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में छात्रों व नेताओं ने लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया और मनरेगा जैसी जनहितकारी योजनाओं को कमजोर करने की निंदा की।
जिलाध्यक्ष विशाल खम्बारी ने कहा- शांतिपूर्ण आंदोलन पर लाठीचार्ज और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है। छात्र, युवा और मजदूर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें डराने की कोशिश कर रही है।
प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया ने कहा-एनएसयूआई पूरे प्रदेश में इस अन्याय के खिलाफ सड़क पर है। मनरेगा गरीबों की रीढ़ है, इसे खत्म करने की साजिश को हम सफल नहीं होने देंगे।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन, प्रदेश महासचिव मनोहर सेठिया ज्योति राव, निगम पार्षद लोकेश चौधरी, प्रदेश सचिव माज लीलाह, शेख अयाज, विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट, छात्र नेता नूरेंद्र राज साहू, फैसल नेवी, हरेंद्र पटेल, एडविन मार्क, हंसु नाग, कुणाल पटेल, दुशल काले, करनजीत सिंह, देवांश दास, दक्ष साहू, लिलेश चंद्राकर, आकाश मंडल, शांतनु बघेल, आरफान खान, रेहान रिजवी, सौरभ जोशी, वैभव पाणिग्रही, समीर कुमार, किस्सु बघेल आशीष बघेल, तन्मय चौहान, लीलाधर गजेंद्र, संदीप दास, हर्ष ध्रुव एवं छात्र नेता उपस्थित थे।


