बस्तर

15 दिन के अंदर यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ, तो होगा रेल रोको आंदोलन
23-Mar-2021 9:56 PM
15 दिन के अंदर यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ, तो होगा रेल रोको आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 मार्च।
आज स्थानीय जगदलपुर रेल्वे स्टेशन में रेल लाइन अभियान संयोजक साकेत शुक्ला के नेतृत्व में एडीएम को डीआरएम इस्ट कोस्ट रेल्वे ज़ोन को संबोधित ज्ञापन देकर जगदलपुर में बंद पड़ी सभी यात्री गाडिय़ों को तत्काल प्रारंभ करने की मांग की है। 

ज्ञात हो कि कोविड महामारी के चलते 23 मार्च 2020 को जगदलपुर से संचालित सभी नियमित यात्री गाडिय़ों को बंद कर दिया गया था। गाडिय़ां बंद करने से पहले जगदलपुर - विशाखापटनम के बीच कनेक्टिविटी मुहैया करवाने के लिए जगदलपुर-विशाखापटनम- किरंदुल एक्सप्रेस सहित विशाखापटनम किरंदुल पैसेंजर एक जोड़ी यात्री गाड़ी और पांच जोड़ी मेल एक्सप्रेस गाडिय़ों संचालित थी। 21 जनवरी 2021 से मात्र जगदलपुर विशाखापटनम एक्सप्रेस का संचालन प्रारंभ किया गया है। जबकि अन्य सभी गाडियों का परिचालन बंद है, जिसमें समलेश्वरी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस राऊकेला एक्सप्रेस, विशाखापटनम-किरंदुल पैसेंजर, जगदलपुर-दुर्ग इंटरसिटी शामिल है। इन तमाम गाडिय़ों का परिचालन बंद होने के कारण बस्तर संभाग की जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। देश के अन्य क्षेत्रों में यात्री रेल गाडियों का नियमित संचालन किया जा रहा है और जगदलपुर तक आने वाली कुछ गाडियों का कोरापुट से संचालन हो रहा है बावजूद इसके गाडियों को जगदलपुर तक नहीं लाया जा रहा। जिससे बस्तर की जनता में रोष व्याप्त है। 

डीआरएम को संबोधित ज्ञापन में जगदलपुर से बंद पड़ी तमाम यात्री गाडियों का संचालन 15 दिन के भीतर पुन: प्रारंभ करने की मांग की,यदि 15 दिन के भीतर यात्री गाडियों का संचालन प्रारंभ नहीं किया जाता है तो स्थानीय जगदलपुर रेल्वे स्टेशन में रेल रोको आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट