बस्तर

स्कूल में की गई साफ-सफाई
23-Mar-2021 9:51 PM
स्कूल में की गई साफ-सफाई

जगदलपुर,23 मार्च। 20 कदम स्वच्छता की ओर के अंतर्गत वार्ड पार्षद सूर्यापानी के नेतृत्व में आज मालवीय वार्ड स्थित मिशन स्कूल मैदान में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की गई। जिसमें वार्ड के बच्चों व सफाई कर्मियों ने मिलकर मैदान को अच्छे से साफ किया साथ ही असमाजिक तत्वों द्वारा किए गए नशा खोरी में स्कूल परिसर में जहा-तहां फेके गए लगभग 1000 दारू की बोतले एकत्र कर फेंकी गई।

इस स्वच्छता कार्यक्रम में मुख्य रुप से वार्ड पार्षद सूर्यापानी बबलू, डब्लू, दानियाल, प्रकाश, विक्की, बड्डू-बड्डू रोशन नाग उपस्थित रहे व सफाई अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया।


अन्य पोस्ट