बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,23 मार्च। फिल्मी अंदाज में दोस्त की ही बाइक चोरी कर दोस्त के साथ कोतवाली पहुँच प्रकरण बनाने वाले चोर को कोतवाली पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार किया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि पुलिस थाना में आकर प्रार्थी मोहन सिंग नाग ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 8 फरवरी को बस्तर विशवविद्यालय धरमपुरा में पल्सर 125 सीसी की ब्लैक कलर की पल्सर वाहन क्रमांक सीजी17केटी 4195 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक को चोरी कर फरार चोर की पता तलाश किया जा रहा था।
पूछताछ के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि प्रार्थी का दोस्त गुरूचरण बघेल 28 वर्ष निवासी बडेआरापुर स्कुलपारा थाना कोडेनार जगदलपुर गाड़ी को चला रहा है। जिससे पूछताछ करने पर घटना दिनांक को उक्त वाहन को घटनास्थल से चोरी करना स्वीकार किया। चोरी किए गए ब्लैक कलर की 125 सीसी पल्सर जिसकी कीमत 50,000/-रूपये है, विधिवत जब्त किया गया एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


