बस्तर
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 मार्च । भाजपा जिला अनुसूचित जाति मोर्चा ने दुर्ग जिले के पाटन थाना के अंतर्गत बठेना ग्राम में 6 मार्च को हुए सतनामी समाज के एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की मौत की सीबीआई जाँच कराने की माँग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन मे कहा गया है कि जिस क्षेत्र मे यह निर्मम घटना हुई है,वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र है। जहाँ सिलसिलेवार इस प्रकार की कई घटनायें घट रही हैं। एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की निर्मम हत्या से छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के लोगों में डर व भय का वातावरण व्याप्त है।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा इस घटना की घोर निंदा करती है व इस भयावह घटना की उच्चस्तरीय सीबीआई जाँच की माँग करती है।
भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने आज तहसील कार्यालय पहुँच तहसीलदार जीबी शोरी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमारू राम जांगड़े, राजपाल कसेर, वीरेंद्र बोहते, रमेश मोरला, ओमप्रकाश पासवान, नरेश खापर्डे, मनिमा सागर रमेश मनगोबरे, डीके नाग, किशोर बाम्बोडे,सुखदेव मेश्राम, उमेश वानखेडे आदि सहित मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थे।


