बस्तर

ग्रामीणों को मिली शासन की योजनाओं की जानकारी
07-Mar-2021 6:58 PM
  ग्रामीणों को मिली शासन की योजनाओं की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 7 मार्च । छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिले के विभिन्न हाट बाजारों में जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर लगाई जा रही है। इसी कड़ी में विकासखंड बकावण्ड के ग्राम छोटेदेवड़ा में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित पुस्तिका, पॉम्पलेट, ब्रोशर तथा मासिक पत्रिका जनमन नि:शुल्क वितरित की गई।

     छोटेदेवड़ा के हाट बाजार स्थल में पहुंचे ग्रामीण  सुखराम बघेल ने छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण सहित लघु वनोपज और उनके समर्थन मूल्य के बारे में पता चला। सरगीपाल के ग्रामीण लखेश्वर मरई ने कहा कि उन्होंने पहली बार छायाचित्र प्रदर्शनी  के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी देखी। शासन की किसानों से संबंधित कई योजनाओं के बारे में यहां मिल रहे किसान गाइड किताब से पता चला। उन्होंने पाठ्य सामग्री के नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने को बेहतर बताते हुए प्रदर्शनी की सराहना की।


अन्य पोस्ट