बस्तर
सुपर इंवेस्टिगेटर्स पुलिसकर्मियों का सम्मान
20-Feb-2021 9:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 20 फरवरी। सुपर इंवेस्टिगेटर्स पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।
शहर के बोधघाट थाना में प्रार्थी ने बताया कि 21 अक्टूबर को उसकी बेटी के साथ आरोपी ने अश्लील हरकत के साथ ही जान से मारने की धमकी दी थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने दो दिन के अंदर 23 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा विवेचना उपरांत सात दिन के भीतर ही न्यायालय में चालान पेश कर आरोपी को 3 माह में 20 वर्ष के कारावास व दस हजार के जुर्माने से दण्डित किया गया।
मामले में जांच टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर निरीक्षक राजेश मरई, सहायक उप निरीक्षक इंदु शर्मा, आरक्षक भानुप्रताप कोर्राम, आरक्षक बिसनी ध्रुव, आरक्षक रीना अनंत को सम्मानित किया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे