बस्तर
पत्रकार सुशील शर्मा जमानत पर रिहा
17-Feb-2021 3:04 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 फरवरी। कांकेर से प्रकाशित बस्तर बंधु के संपादक सुशील शर्मा को मंगलवार को अदालत ने जमानत पर रिहा किया है। देर शाम सेंट्रल जेल के सामने बड़ी संख्या मे स्थानीय पत्रकार उन्हें लेने पहुंचे थे।
ज्ञात हो कि समाचार प्रकाशन को लेकर बोधघाट थाने में उनके विरूद्ध किए गए शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उन्हें बीते आठ फरवरी को बोधघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मंगलवार को तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश अच्छेलाल काछी के न्यायालय में जमानत आवेदन पेश किया गया। अदालत ने शिकायतकर्ता के विरूद्ध पेश किए गए साक्ष्यों के अवलोकन उपरांत उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। शर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संकल्प दुबे ने पैरवी की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे