बस्तर

शिविर में 33 ने रक्तदान किया
16-Feb-2021 9:02 PM
शिविर में 33 ने रक्तदान किया

जगदलपुर, 16 फरवरी। बस्तर कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रजत बंसल के मार्गदर्शन में सहायक कलेक्टर रीना जमेल एस.डी.एम गोकुल रावटी एवं सी.एम.एच.ओ डॉ.आर.के चतुर्वेदी के निर्देशन में योद्धा के सहयोग से विकासखंड बकावंड में  रक्तदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर में 33 लोगों ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम के उद्घाटन में जनपद अध्यक्ष बकावंड सुखदाई बघेल, जनपद उपाध्यक्ष, खंड चिकित्सा अधिकारी राधेश्याम पावर,  तहसीलदार कैलाश पोयम,  विकासखंड प्रबंधक राजेंद्र कुमार बघेल, रेड क्रॉस अध्यक्ष एलेग्जेंडर चेरियन एवं अन्य कई लोग उपस्थित रहे। रक्तदान हेतु मेडिकल कॉलेज डीमरापाल से डॉ. सहारे एवं महारानी अस्पताल जगदलपुर से पैथोलॉजिस्ट डॉ. दीपेंद्र भदौरिया अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड में पहला रक्तदान तहसीलदार कैलाश पोयम के द्वारा किया गया।

यंग स्टार क्रिकेट क्लब बकावंड की ओर से रक्तदान कराने वाले मेंबर भूपेश पटेल हरि किशन कश्यप एवं साथी भेजापदर  फुटबॉल एफसी पुनेमी क्लब से महेंद्र बघेल एवं साथी द्वारा रक्तदान किया गया। तहसीलदार कार्यालय से कार्यकारिणी स्टाफ एवं अन्य साथियों ने भी रक्तदान किया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बकावंड से राधेश्याम भवन खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा रक्तदान किया गया।


अन्य पोस्ट